मदुरै
यहां का मुख्य आकर्षण मीनाक्षी मंदिर है जिसके ऊंचे गोपुरम और दुर्लभ मूर्तिशिल्प श्रद्धालुओं और सैलानियों को आकर्षित करते हैं। 65 हजार वर्ग मीटर में फैले इस विशाल मंदिर को यहां शासन करने वाले विभिन्न वंशों ने विस्तार प्रदान किया।
इस कारणं इसे मंदिरों का शहर भी कहते हैं। इसके अलावा यहां मवंदीयुर मरियम्मन तेप्पाकुलम एक विशाल कुंड है। यह कुंड मदुरै का पत्थर से बना सबसे बड़ा कुंड है । वहीं तिरुमलई नायक पैलेस मदुरै का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है।
इसके बाद गांधी संग्रहालय रानी मंगम्मल के लगभग ३०० वर्ष पुराने महल में स्थित है। यह संग्रहालय देश के उन सात संग्रहालयों में से एक है जिनका निर्माण गांधी मेमोरियल ट्रस्ट ने करवाया था।
अगली स्लाइड में पढ़ें और जगहों के बारे में-