सर्दी आते ही पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो जाती है। जिन्हें बर्फबारी का शौक होता है वो भी बैग पैक करके घूमने के लिए तैयार हो जाते हैं। हर किसी के मन में स्नोफॉल को लेकर काफी रोमांच होता है। ऐसे में अगर आप कोई ऐसी जगह जाने का प्लान बना रहे है जहां पर आप बर्फबारी का लुत्फ उठा पाएं तो भारत की इन 5 फेमस जगहों की ओर रुख करें। यहां जमकर बर्फबारी हो रही है और आपको जमकर आनन्द आएगा। तो देर किस बात की, आज ही करें टिकट बुक और निकल पड़े एक रोमांचक सफर में जहां बर्फ होगी और होंगे प्रकृति के नजारों के बीच आप।
सोनमर्ग, कश्मीर
अगर आप बर्फबारी के साथ ऐसी जगह जाना चाहते हैं कि ठंड की वजह से झील तक जम जाए तो आप कश्मीर से सोनमर्ग की ओर रुख कर सकते हैं। ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक मानी जाती हैं। यहां पर स्नोफॉल के साथ आप स्नोबोर्डिंग का भी मजा ले सकते हैं।
वीकेंड में करें दिल्ली के नजदीक इन जगहों की सैर, 5 हजार के बजट में कर सकते हैं फुल इन्जॉय
खज्जियार
डलहौजी से करीब 23 किलोमीटर की दूरी पर खज्जियार स्थित है। इसे 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर आप फरवरी तक घूम सकते है। यह सबसे बेस्ट मौसम घूमने के लिए माना जाता है। इसके साथ ही यहां की शानदार बर्फबारी आपका मन मोह लेगी।
Year Ender 2019: न्यू ईयर की सेलिब्रेशन पार्टी के लिए ये 6 जगह हैं एकदम परफेक्ट
गुलमर्ग, जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर को जन्नत माना जाता है। ऐसे में अगर आको सर्दियों में यहां जाने को मिल जाए तो समझों सोने पे सुहागा है। गुलमर्ग में कई फिल्मों की शूटिंग भी होती रहती हैं। यह देशी औऱ विदेशी लोगों के लिए बेस्ट पर्यटक स्थल है। सैलानियों को यहां की बर्फ से ढंकी वादियां काफी आकर्षित करती हैं। आप यहां पर स्नोफॉल का मजा दिसंबर से मार्च तक ले सकते हैं। .
तवांग, अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश के सबसे पश्चिम में तवांग जिला स्थित है। यह जगह चारों ओर बर्फ की वादियों से छकी हुई हैं। इस जिले की सीमा उत्तर में तिब्बत, दक्षिण-पूर्व में भूटान और पूर्व में पश्चिम कमेंग के सेला पर्वत श्रृंखला से लगती है। सर्दियों में तवांग घूमने में काफी मजा आता है। यह सबसे बेस्ट हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है।
पटनीटॉप, जम्मू-कश्मीर
अगर बात बर्फबारी की हो रही हो और पटनीटॉप की बात न की जाए तो फिर कुछ भी सच नहीं है। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में स्थित पटनीटॉप की बर्फबारी सबसे बेस्ट मानी जाती हैं। यहां आपको चारो ओर बर्फ देखकर ऐसा लगेगा जैसे स्वर्ग में आ गए है। य़हां पर आप प्रकृति के साथ-साथ बर्फबारी और स्नोबोर्डिंग का मजा ले सकते हैं।