Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. चिलकुर बालाजी: इस मंदिर में चढ़ावे और VIP लोगों की जगह नहींं

चिलकुर बालाजी: इस मंदिर में चढ़ावे और VIP लोगों की जगह नहींं

नई दिल्ली: आज की समय की बात करें तो ऐसा कोई मंदिर नहीं है जहां पर चढ़ावा न चढ़ता हो फिर वो चाहे श्रद्धा से दिया हो या किसी के कहने पर। अब धर्म को

India TV Lifestyle Desk
Updated on: September 04, 2015 6:23 IST

india TV

चिरकुल बाला जी भारत का दूसरा ऐसा मंदिर है जो भारत सरकार के नियंत्रण में नहीं हैं। इस मंदिर का रखरखाव और खर्च यहां आनें वाले यहां भक्तों से ली गई पार्किंग फीस से किया जाता है। भारत में इस मंदिर के आलावा गुजरात के राजकोट का जलाराम मंदिर है जहां पर कोई चढ़ावा या दान नही लिया जाता है।

ये मंदिर हैदराबाद का सबसे पुराना मंदिर है। इस मंदिर को भक्त रामदास के चाचा ने बनवाया था। मान्यता है कि अगर भक्त राजस्थान के तिरुपति बाला जी नही जा पाता तो वह यहां के चिरकुल बाला जी के दर्शन मात्र से तिरुपति के बराबर का फल मिलता है। हर साल यहां पर लाखों की तादात में श्रृद्धालु आते है और अपनी मनोकामनाओं के लिए पूजा-अर्चना करते है।

माना जाता है कि इस मंदिर में स्थापित वेंकटेश्वर प्रतिमा पृथ्वी से स्वंय निकली है और इसकी खासियत है कि भूदेवी और श्रीदेवी के साथ वेंकटेश्वर भगवान विराजमान है। इस मंदिर को वीजा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस नाम के पीछे भी एक रहस्य है। कहा जाता है कि अगर आपको विदेश यात्रा में जाना है, लेकिन वीजा बनने में समस्या आ रही है तो इस मंदिर में आकर प्रार्थना करें तो आपके वीजा जल्द ही बन जाता है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement