नई दिल्ली: आज की समय की बात करें तो ऐसा कोई मंदिर नहीं है जहां पर चढ़ावा न चढ़ता हो फिर वो चाहे श्रद्धा से दिया हो या किसी के कहने पर। अब धर्म को लोगों ने एक धंधा बना लिया है और मंदिर अपनी कंपनियां। यह सब तो अब आम बातें हो गई है, लेकिन इसी दुनिया में एक ऐसा भी मंदिर है जहां पर कोई दान नहीं लिया जाता। मंदिर के प्रांगण में न ही आपको कोई दान पेटी मिलेगी। यह एक ऐसा मंदिर है जहां पर VIP लोगों के लिए कोई जगह नहीं सभी को यहां बराबर समझा जाता है। आपको यह सुनकर थोड़ा आश्चर्य हुआ होगा लेकिन यह सच है। यह मंदिर 5000 साल पुराना है जो कि हैदराबाद के पास उस्मान झील के पास चिलकुल बालाजी मंदिर नाम से जाना जाता है।