Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. घूमने के लिए जाइए दुनिया की इन अजब-गजब जगहों पर

घूमने के लिए जाइए दुनिया की इन अजब-गजब जगहों पर

नई दिल्ली: घूमने के शौकीन हैं और रोमांच भी आपको खूब भाता है तो यह खबर यकीनन आपके काम की है। दुनियाभर की खूबसूरती को देखना हो तो बस बस्ता बांध के निकल पड़ना चाहिए।

India TV Lifestyle Desk
Updated : August 05, 2015 14:22 IST
घूमने के लिए जाइए...
घूमने के लिए जाइए दुनिया की इन अजब-गजब जगहों पर

नई दिल्ली: घूमने के शौकीन हैं और रोमांच भी आपको खूब भाता है तो यह खबर यकीनन आपके काम की है। दुनियाभर की खूबसूरती को देखना हो तो बस बस्ता बांध के निकल पड़ना चाहिए। दुनिया में ऐसी-ऐसी जगह है जो बहुत ही खूबसूरत और आश्चर्यचकित करने वाली है और इनके बारें में आपने कभी सोचा भी नही होगा। तो जानिए विश्व की ऐसे ही आश्चर्यचकित जगहों के बारें में।

कोलंबिया का ऊंचा कैथिड्रल

इक्वाडोर की सीमा से लगे कोलंबिया के शहर इपियालेस में गोथिक कैथेड्रल है। इसका नाम है लास लजास। इसके 100 मीटर नीचे नदी बहती है। मानो ऐसा लगता है जैसे कि इसे एंडीस के जंगलों के बीचों-बीच रख दिया गया हो। माना जाता है कि 18वीं सदी में यहां की एक दीवार पर वर्जिन मेरी प्रकट हुईं और उन्होंने एक लड़की और एक पुरुष का अंधापन दूर कर दिया था।
 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement