कोडइकनाल (तमिलनाडु) : यह भी दक्षिण भारत का एक और जाना-माना हिल स्टेशन है। पश्चिमी घाट पर स्थित यह स्थान समुद्र तल से करीब 7200 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। मंत्रमुग्ध कर देने वाली हरी घनी पहाड़ियां दिल को सुकून पहुंचाने का काम करती हैं। इसके साथ ही यहां की झीलों में आप बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। कोडइकनाल में कोडइ झील, बीयर शोला फॉल्स, कोकर्स वॉक, बायरंट पार्क और पीलर रॉक्स जैसे स्थानों पर जरूर घूमें। यहा तापमान गर्मियों में मार्च-मई 20°-34° के बीच और सर्दियों में नवम्बर-जनवरी 30°-8° के बीच रहता है।