तवांग (अरुणाचल प्रदेश) : अरुणाचल प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन तवांग की हर बात निराली है। नवंबर से मार्च में सर्दियों का मौसम हो या अप्रैल से जून गर्मियों का यहा कभी भी आया जा सकता है। प्राकृतिक खूबसूरती से सराबोर तवांग बौद्ध धर्म के लिहाज से भी महत्वपूर्ण स्थान है। यहां तक पहुंचते समय रास्ते में जो अद्भुत नजारे देखने को मिलेंगे, वे आपकी रास्ते की पूरी थकान को दूर करने के लिए पर्याप्त हैं। आसमान छूते पहाड और झीलें देखने के लिए आपको कहीं स्पेशल जाने की जरूरत नहीं है।
यहा अप्रैल-सितम्बर औसतन तापमान : न्यूनतम 3°औऱ अधिकतम 20 °रहता है।