शिलॉन्ग (मेघालय) : मेघायल की राजधानी शिलॉन्ग खासी पहाड़ियों के बीच स्थित है। यह भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है। यहां पर पूरी दुनिया का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है जिसे देखने दनियाभर से लोग आते हैं। शिलॉन्ग को इसकी खूबसूरती के लिए पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। घूमने का उत्तम समय अक्टूबर-मार्च। गर्मियों में तापमान 14°-04°और सर्दियों में तापमान 23°- 22° के बीच रहता है।