Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. इस गर्मी में चाहिए कूल सा एहसास तो इस खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर जाना न भूलें

इस गर्मी में चाहिए कूल सा एहसास तो इस खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर जाना न भूलें

भारत में आपके बजट में फिट होने वाली ऐसी कई जगहें हैं जहां आप खूब मस्‍ती कर सकते हैं। अगर आपका बजट ज्‍यादा नहीं है तो आप भारत की इन खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : April 21, 2018 10:01 IST
travel
travel

नई दिल्ली: भारत में आपके बजट में फिट होने वाली ऐसी कई जगहें हैं जहां आप खूब मस्‍ती कर सकते हैं। अगर आपका बजट ज्‍यादा नहीं है तो आप भारत की इन खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते हैं। खूबसूरती और रोमांस के मामले में ये भारतीय जगहें किसी से कम नहीं हैं। गर्मियों में घूमने की सस्ती जगहें कई हैं।

यहां घूमकर गर्मी को जाएंगे भूल

भीषण गर्मी से परेशान हैं और परिवार या दोस्तों संग कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जरूरी नहीं की हिल स्टेशन्स पर जाकर भीड़-भाड़ के बीच ही घूमें। आप चाहें तो इन वॉटरफ्रंट यानी तटीय डेस्टिनेशन्स पर जाकर भी इंजॉय कर सकते हैं। खूबसूरत झरने हों या फिर शांत झील, हम आपको बता रहें देशभर के उन डेस्टिनेशन्स के बारे में जहां पहुंचकर आप भी गर्मी को भूल जाएंगे... 

एलेप्पी- खूबसूरत बैकवॉटर्स 
केरल का एलेप्पी शहर अपने खूबसूरत बैकवॉर्टस के लिए दुनियाभर में मशहूर है। ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए आप चाहें तो इन बैकवॉटर्स पर नाइट क्रूज का आनंद लें। यकीन मानिए इस सफर के बाद आप अपनी सारी चिंता और स्ट्रेस भूल जाएंगे। अगर पार्टनर संग रोमांटिक टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। खासतौर पर सुबह सनराइज और शाम को सनसेट के वक्त तो नजारा देखने लायक होता है। 

अथीरापिल्ली वॉटर फॉल 
केरल के थ्रिसुर जिले में है अथीरापिल्ली वॉटर फॉल जो बिलकुल परियों की कहानी जैसा है जिसमें ऊपर पहाड़ों और पत्थरों के बीच से पानी नीचे बहता है और पानी से उठता धुंआ आपको किसी परीलोक में ले जाता है। इसकी ऊंचाई 80 फीट है और यह केरल का सबसे ऊंचा और दक्षिण भारत का सबसे बेस्ट वॉटरफॉल है। यहां आसपास की प्राकृतिक खूबसूरती भी देखती ही बनती है। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement