Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. BLOG: नैनीताल... एडवेंचर के साथ-साथ शांति भी है, यहां आपको हो जाएगा जिंदगी से प्यार

BLOG: नैनीताल... एडवेंचर के साथ-साथ शांति भी है, यहां आपको हो जाएगा जिंदगी से प्यार

Blog Nainital:नैनीताल जहां पर जिंदगी से प्यार हो जाएगा और ऐसा सुकून शायद ही आपको कहीं और मिले। वहां एंडवेंचर के साथ-साथ शांति है और खूबसूरत शाम के साथ एक नई सुबह के आने का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated on: November 22, 2021 12:49 IST

nainiatal

nainiatal

चलिए अब बात करते हैं कि हम कहां घूमें-
घूमने का शौक तो मुझे हमेशा से रहा है। नेचर के बीच जाना तो ऐसा लगता है मानो कोई सबसे खास है जिसे मैं अपने दिल की हर बात को बता सकती है। तो अब हमने एक नए पल की यादगार शुरुआत  नैनी लेक से की।

जब हम होटल से फ्रेश होकर नैनी लेक के पास पहुंचे तो वहां एक मनोरम दृश्य देखकर बस ऐसा लगा कि बाहें फैला कर यही कहें कि वाह क्या लाइफ है...इस लाइफ के लिए शुक्रिया... काश में यही रह जाऊं.. लेक पहाड़ों से घिरी हुई जिसमें आधे में धूप तो आधे में छांव और आपके बदन को छूती हुई ठंड़ी-ठंडी हवा मानो आपसे बातें कर रही हो और खेलने की कोशिश कर रही हो। आपके दिमाग की हर नस को वो स्थिर कर देगी। बस फिर क्या था उस पल को जीने के लिए मैं तो आतुर ही हो गई और फिर शुरू हुआ फोटोग्राफी का दौर। मैं हर एक पल को अपने कैमरे में कैद करना चाहती थी जिसके साथ ही अपनी यादे संजो पाऊं और मैंने यही किया।

हम जब ऊपर नैनी व्यूह में पहुंचे तब तक अंधेरा हो गया। वहां से नैना लेक का दृश्य देखा तो आंखो को यकीन नहीं हुआ कि धरती पर इतनी सुंदर भी जगह है जिसका एक आकार है, वो भी एक आम की तरह।  बस एक ही बात मुंह से निकली, 'WOW'

naina temple

naina temple

नयना देवी मंदिर
चारों ओर बजती घंटियों की आवाजें जो कि कानों में एक मधुर रस घोल रही थी। जिन्हें सुनकर शरीर में एक एनर्जी सी आ रही थी और लग रहा था कि मां आज हमें दर्शन जरूर देगी। जल्दी-जल्दी हम प्रसाद लेकर मां के दर्शन करने पहुंचे। मां को देखते ही बस ऐसा लगा कि मैं उसी जगह जम गई हूं। बस एक टक आंखों से उन्हें निहार रही थी। फिर किसी ने धक्का दिया तो पता चला मैं तो किसी मंदिर में हूं जो कि मां के ख्यालों में खो गई थी। फिर हमने मां की पूजा-अर्चना की।

naina devi temple

naina devi temple

आपको बता दूं कि यह मंदिर 64 शक्तिपीठों में से एक है। मान्यता है कि मां सती की आंख यहां पर गिरी थी। इस मंदिर के साथ भगवान शिव और नवग्रह भी विराजमान है। यहां पर मांगी हर मन्नत पूरी होती है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement