Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. उल्का पिंड से बनी है शनिदेव की ये मूर्ति, रावण की कैद से शनि को छुड़ाकर यहीं लाए थे हनुमान

उल्का पिंड से बनी है शनिदेव की ये मूर्ति, रावण की कैद से शनि को छुड़ाकर यहीं लाए थे हनुमान

ग्वालियर के पास एंती गांव में भगवान शनिदेव का मंदिर स्थापित है। इस मंदिर की खासियत है कि शनिदेव की मूर्ति उल्का पिंड से निर्मित है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : June 27, 2020 17:26 IST

शनिदेव का ये मंदिर ग्वालियर के पास एंती गांव में स्थित है। कहा जाता है कि ये मंदिर त्रेताकालीन है। इस मंदिर में शनिदेव की प्रतिमा स्थापित है। खास बात है कि इस मंदिर में स्थापित शनिदेव की प्रतिमा की आंखें बंद हैं। 

खुल गए जयपुर के पर्यटक स्थल, इतने दिनों तक पर्यटकों को नहीं देना होगा कोई शुल्क, जानिए टाइमिंग

शनिदेव को उनकी पत्नी ने श्राप दिया था। उनकी पत्नी ने कहा था कि जिसकी तरफ आप देख लोगे वो नष्ट हो जाएगा। आजकल जहां देखो वहां पर शनिदेव का मंदिर स्थापित है। पुरानी जितनी आपको शनिदेव की मूर्तियां मिलेंगी उसमें या तो शनिदेव की आंखें बंद है। या फिर जैसे ही आप शनिदेव के मंदिर में अंदर प्रवेश करेंगे तो शनिदेव की मूर्ति की पीठ आपकी तरफ होगी। 

शनिदेव की इस मूर्ति की खासियत है कि ये प्रतिमा आसमान से गिरे उल्का पिंड से निर्मित बताई जाती है। इस मूर्ति के बारे में भक्तों में मान्यता है कि रावण की कैद से शनिदेव को आजाद कराने के बाद हनुमान जी ने ही शनिदेव को यहां पर विश्राम हेतु छोड़ था। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement