नई दिल्ली: अगर आप को ब्रिटेन जाने का मूड है लेकिन समझ नही आ रहा है जानें का खर्च कैसे उठाए। तो यह खबर आपके लिए है। आपकी ब्रिटेन जानें की इच्छा पूरी हो सकती है। बस इसके लिए आपको ब्रिटिश कांउसिल द्वारा आयोजित एक बहस में हिस्सा लेना होगा। अगर आप उस बहस में जीतें तो ब्रिटेन ट्रीप आपकी। जानिए यहां के फेमस जगहों के बारें में जहां आपका मन बार-बार जाने का होगा।
ट्राफलगर स्क्वायर
ये जगह केन्द्रीय लन्दन, इंग्लैड में स्थित एक चौक है। लन्दन के बीचोंबीच स्थित होने के कारण, यह सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है और ब्रिटेन तथा विश्व के प्रसिद्ध चौकस्थलों में से एक है। इसके केंद्र में नेल्सन स्तम्भ है, जो अपने आधार पर स्थित चार शेरों द्वारा सुरक्षित रहता है। इस चौक में प्रतिमाएं और नक्काशीदार मूर्तियां प्रदर्शन के लिए लगी रहती हैं, जिसमे एक चौथा स्तम्भ भी सम्मिलित है जो कि समकालीन कला की कृतियों को प्रदर्शित करता है और उन्हें समय-समय पर बदला भी जाता है। इस चौक का प्रयोग राजनीतिक प्रदर्शनों और सामुदायिक सभाओं के लिए एक स्थल के रूप में भी किया जाता है।
ये भी पढ़ें- ग्रेट डिबेट में ले हिस्सा, जीतें तो मिलेगा ब्रिटेन घूमनें का मौका