Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. मंगलवार को करें यह उपाय, बन जाएगा बिगड़ा काम

मंगलवार को करें यह उपाय, बन जाएगा बिगड़ा काम

नई दिल्ली: मंगलवार को हनुमानजी का दिन होता है। इस दिन कई लोग व्रत भी रखतें है। मंगलबार को मंगल ग्रह के निमित्त के लिए विशेष पूजन भी किया जाता है। माना जाता है कि

India TV News Desk
Updated on: August 25, 2015 7:27 IST
मंगलवार को करें यह...- India TV Hindi
मंगलवार को करें यह उपाय, बन जाएगा बिगड़ा काम

नई दिल्ली: मंगलवार को हनुमानजी का दिन होता है। इस दिन कई लोग व्रत भी रखतें है। मंगलबार को मंगल ग्रह के निमित्त के लिए विशेष पूजन भी किया जाता है। माना जाता है कि इस पूजा से जमीन संबंधी कार्यों में विशेष लाभ मिल सकता है और आप पर हनुमान जा की विशेष कृपा बनी रहती है। इस दिन किसी भी काम के शुरु किया जाता है तो वो शुभ माना जाता है, क्योंकि सनातन धर्म में मंगल को 'पवित्र और शुभ' माना जाता है।

ज्योतिष मंगल को ऊर्जा का कारक मानते है। माना जाता है कि संकट के समय आपकी ऊर्जा की हानि होती है। अगर आप संकट के समय में मंगलवार के दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय करें तो कुछ ही समय में आपकी किस्मत बदल सकती है और आपके कष्ट का निवारण हो सकता है। जानिए ऐसे उपाय के बारें में जिससे आपकी हर मनेकामना पूरी होने के साथ-साथ हर कष्ट से छूटकारा मिल जाएगा।

मंगलवार के दिन राम मंदिर में जाएं बनेगा काम-

  • आप मंगलवार के दिन राम मंदिर में जाएं और दाहिने हाथ के अंगुठे से हनुमान जी के सिर से सिंदूर लेकर सीता माता श्री चरणों में लगा दें इससे आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगा।
  • मंगल के दिन सुबह के दिन एक धागे में चार मिर्चें नीचे डालकर उसके ऊपर नींबू डालें और फिर उसके ऊपर तीन मिर्चें और लगाए। इसके बद इसे घर और व्यवसाय के दरवाजे पर लटका दें। इससे नकारात्मकता खत्म हो जाएगी और सकारात्मकता का संचार होगा।
  • यदि किसी को नजर लग गई हो तो इसके लिए मंगलवार के दिन काले तिल, जौ का आटा और तेल मिला कर आटा गूंथ लें। फिर इस आटे से एक रोटी बना कर उस पर तेल और गुड़ चुपड़ कर जिस को नजर लगी हो उस पर से सात बार उतारकर भैंसे को खिलाएं। इससे उसकी नजर उतर जाएगी। यह उपाय आप शनिवार को भी कर सकते है।
  • प्रेत-बाधा से मुक्ति पाने के लिए शनिवार अथवा मंगलवार को शाम के समय लाल कपड़े में थोड़ा-सा सिंदूर, तांबे का पैसा और काले तिल रखकर पोटली बना कर बांध लें,फिर इस पोटली को प्रेत-ग्रस्त व्यक्ति के ऊपर से सात बार उतारकर किसी रेलवे लाइन या सड़क के एक छोर से दुसरे छोर पर फेंक दें और पीछे मुड़कर नहीं देखें साथ ही रास्ते में किसी से बातचीत नहीं करें।
  • यदि आपका छोटा बच्चा अधिक रोता हो तो रविवार अथवा मंगलवार के दिन नीलकंठ का पंख लेकर जिस पलंग पर बच्चा सोता है उसमें लगा दें।इससे उसका रोना जल्द ही बंद हो जाएगा।

ये भी पढ़े- संकटमोचन हनुमान के 10 प्रसिद्ध मंदिर, दर्शन से दूर होंगे कष्ट

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement