नई दिल्ली: उत्तराखंड के जिम रार्बेट नेशनल पार्क अपने आप पर बहुत ही ज्यादा फेमस है। लेकिन अब यहां के लिए कुछ नए नियम बन गए है। पहले जहां आपको वहां नाइट स्टे के लिए रुम बुक करने के साथ-साथ जिप्सी भी बुक करनी पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा।
नए नियम के अनुसार जब आप ऑनलाइन बुकिंग करेंगे तो आपको जिप्सी का नंबर के साथ-साथ ड्राइवर का नंबर भी मिल जाएगा। इसके अलावा एक और नियम बनाया गया है।
इस नियम के अनुसार पहले कॉर्बेट नैशनल पार्क में ऑनलाइन बुकिंग कराने के बाद बुकिंग कैंसिल करने पर पैसे रिफंड नहीं मिलते थे लेकिन अब इसकी भी सुविधा शुरू की जाएगी।
नाइट स्टे में लग सकती है रोक
वहीं जिम कार्बेट में रात में रुकने वालों के ऊपर रोक लग सकती है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने वन्यजीवों, खासतौर पर बाघों के लिए खतरे को देखते हुए ढिकाला जोन में रात्रि विश्राम सुविधा को बंद किए जाने की सिफारिश की है। पार्क के कार्यकारी निदेशक संजीव चतुर्वेदी ने वन विभाग के शीर्ष अधिकारियों को लिखे एक पत्र में यह सिफारिश की है। अगर इस सिफारिश को मान लिया जाता है तो जिम कॉर्बेट पार्क में सैलानी रात में रुकने का लुत्फ नहीं ले पाएंगे।
ये भी पढ़ें-
इन गर्मियों में करें इन शानदार जगहों की सैर, बस पॉकेट में होने चाहिए 5 हजार रुपए
इतने रुपए में कश्मीर की वादियों में बिताएं पूरे 6 दिन, IRCTC लाया आपके लिए खास टूर पैकेज
सिर्फ इतने हजार में मिल रहा है माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का मौका, जानें पूरी डीटेल्स