Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. Happy New Year 2018 : दिल्‍ली में कर रहे है New Year 2018 की पार्टी का प्‍लान तो Bookmyshow.com पर जाकर चुनिए अपनी पसंदीदा जगह

Happy New Year 2018 : दिल्‍ली में कर रहे है New Year 2018 की पार्टी का प्‍लान तो Bookmyshow.com पर जाकर चुनिए अपनी पसंदीदा जगह

नया साल दस्तक देने वाला है और लोग पार्टी करने के मूड में आ चुके हैं। सरकारी दफ्तर हो निजी कार्यालय, सभी में अधिकांश लोग या तो छुट्टी पर जा चुके हैं या छुट्टी पर जाने वाले हैं। जो जाने वाले हैं उनके पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए दिल्ली या आसपास

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 30, 2017 19:09 IST

Molecule air bar गुरुग्राम

Molecule air bar गुरुग्राम

Molecule air bar गुरुग्राम
यह बॉर अपने कॉकटेल्स और डिशेज के लिए काफी मशहूर है और हाल ही में इसने अपने मेन्यू में बहुत सारे ऑफर शामिल किये हैं। यहां कुछ ब्रांडों में अनलिमिटेड ड्रंक भी ऑफर किये जा रहे हैं। यहां का खाना, यहां की पार्टी और आपको काफी एट्रेक्ट करने वाला है। यहां अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं तो पहले ही बुकिंग करानी होगी। सेक्टर 29 में स्थित इस बॉर में आने का खर्च प्रति व्यक्ति 2500 रुपए तक आयेगा।

Rose cafe साकेत
दक्षिणी दिल्ली के साकेत स्थित इस कैफे का इंटीरियर और स्काई सिटिंग आपको भाएगी। यहां समय बिताना और यहां का खाना आपको काफी अच्छा लगने वाला है।

QLA महरौली
दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में स्थित यह बार काफी मशहूर है। यहां का लाइव बैंड आपको काफी अच्छा लगेगा। यह बार काफी बड़ा भी है और डांस फ्लोर, ओपन टैरेस लोगों को आकर्षित करता है। यहां यूरोपियन, इटालियन, नॉर्थ इंडियन, मुगलई और कांटिनेंटल कुजीन सर्व की जाती हैं। यहां दो लोगों का खर्च लगभग 2200 रुपये के आसपास है।

The Vault Cafe, क्नॉट प्लेस
यहां के मेन्यू में आपके लिए बहुत कुछ है। आप उलझन में पड़ जाएंगे कि क्या ऑडर करें और क्या नहीं  यह काफी बड़ा कैफे है टैरेस व्यू के साथ है। यहा कि म्यूजिक कलेक्शन भी लाजवाब है। यहां दो लोगों का खर्च एल्कोहल के साथ लगभग 1600 रुपये के आसपास आता है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement