Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. IRCTC लेकर आया मां वैष्णो देवी के दर्शन का टूर पैकेज, ट्रेन में आने-जाने से लेकर होटल में रुकने तक का है इंतजाम

IRCTC लेकर आया मां वैष्णो देवी के दर्शन का टूर पैकेज, ट्रेन में आने-जाने से लेकर होटल में रुकने तक का है इंतजाम

अगर आप वैष्णों देवी जाने की प्लानिंग कर रहे है तो इसके लिए भी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉपरेशन लेकर आया है कई टूर पैकेज।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : September 23, 2019 12:48 IST
vaisno devitour package
vaisno devitour package

आईआरसीटीसी आपके लिए अधिकतर कही न कही का टूर पैकेज लेकर आ ही जाता है। अगर आप वैष्णों देवी जाने की प्लानिंग कर रहे है तो इसके लिए भी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉपरेशन लेकर आया है कई टूर पैकेज। जिसमें एसी ने लेकर नॉन एसी तक शामिल है। फिर देर किस बात की देखें पूरा पैकेज और आज ही करें बुक टिकट। जिससे नवरात्रि के दिनों में कर सकें मां वैष्णों देवी के दर्शन।

( Mata Vaishnodevi

( Mata Vaishnodevi

माता वैष्णोदेवी ( Mata Vaishnodevi)

यह ट्रेन रोजाना दिल्ली से शाम 8 बजकर 50 मिनट में निकलेगी। यह पैकेज स्लीपर क्लास का है। जिसमें आप 2 टाइप का ब्रेकफास्ट कर सकते है। इसके साथ आप IRCTC गेस्ट हाउस या इसी से सबंधित किसी होटल में रोका जाएगा।

( Mata Vaishnodevi

( Mata Vaishnodevi

इसमें 2 क्लास के टकट है एक स्टैंर्ड और डिलक्स।

Mata Vaishnodevi full day darshan  package

Mata Vaishnodevi full day darshan  package

माता वैष्णोदेवी पूरे दिन दर्शन का पैकेज(Mata Vaishnodevi full day darshan  package)

इस पैकेज में आपको थर्ड एसी में सफर करने को मिलेगा। इसके साथ ही वहां आपको आईआरसीटीसी गेस्ट हाउस या फिर संबंधित होटल में रोका जाएगा। यह ट्रेन भी दिल्ली से चलेगी जोकि शाम 5 बजकर 30 मिनट में निकलेगी। इसमें हर किसी का किराया 3365 रुपए प्रति व्यक्ति है।

Matarani Rajdhani package

Matarani Rajdhani package

मातारानी राजधानी पैकेज(Matarani Rajdhani package)

यह पैकेज आपको वीकेंड के लिए मिलेगा यानी कि शुक्रवार और शनिवार। जिसमें आप थर्ड एसी में सफर कर सकते हैं। यह दिल्ली रेलवे स्टेशन ने 8 बजकर 40 मिनट में निकलती है। इसमें आपको एक ब्रेकफास्ट मिलेगा। इसके साथ ही  Country Resort  या फिर इससे संबंधित कोई होटल में रुकने को मिलेगा।

Matarani Rajdhani package

Matarani Rajdhani package

इसमें एक व्यक्ति का 7535, दो लोगों का प्रति व्यक्ति 6010, तीन लोगों का प्रति व्यक्ति 5845 रुपए। इसके साथ ही बच्चों के लिए- अगर 5-11 साल के बीच है  तो बेड के साथ 4995 रुपए और बिना बेड के 4385 रुपए है। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement