नईदिल्ली: आप कही घूमनें का प्लान कर रहे है और आप धार्मिक प्रवृत्ति के है लेकिन समझ नही आ रहा कि कहा जाए तो हम आपको बता दे कि महाराष्ट्र के नासिक शहर के विभिन्न धार्मिक स्थल जा सकते है। गौरतलब है कि 15 जुलाई से कुम्भ मेला शुरू होने जा रहा है।
नासिक को नासहिक के नाम से भी जाना जाता है। यह शहर न सिर्फ यहां के मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है बल्कि यहां 12 साल बाद लगने वाले कुंभ मेलें के कारण भी प्रसिद्ध है। अगर पयर्टन की बात की जाए तो लाखों लोग यहां धार्मिक स्थलों को देखनें तो कुछ यहां की संस्कृकि को समझने और उसमें रमनें आते है तो जानिए क्या खास है नासिक में जो हर कोई इसका होने को खिंचा चला आता है। हम आपको अपनी खबर में यहा के विश्व प्रसिद्ध मंदिरों और कुंभ पर्व के बारे में बताएंगे। नासिक उन चार स्थानों में से एक है, जहां अमृत कलश से अमृत की कुछ बूंदें गिरी थीं।