Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. रोमांटिक हनीमून में जा रहे है गोवा, तो जरुर जाए इन जगहों पर

रोमांटिक हनीमून में जा रहे है गोवा, तो जरुर जाए इन जगहों पर

अगर आप अपने पार्टनर के साथ ऐसी जगह जाना चाहते है तो यादगार बन जाए तो जरुर जाए भारत की इन जगहों पर जो अपने आप पर इतनी खूबसूरत है कि जिसको सिर्फ महसूस किया जा सकता है। तो जाइए गोवा के इस जगहों पर।

India TV Lifestyle Desk
Updated : February 12, 2016 19:39 IST

mijorin beach

mijorin beach

मोरजिम बीच
मोरजिम बीच को लोकप्रिय तौर पर टर्टल बीच के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर आपको यह लुप्तप्राय ओलिव रिडले कछुए का निवास और प्रजनन स्थान है। इस बीच पर दिखने वाले छोटे-छोटे कछुए और केंकड़े आप का अनुभव यादगार बना देते हैं। इस बीच पर उथले पानी के कारण काईट सर्फिंग भी आपके लिए यादगार होगी।

बेटलबटीम बीच
सूर्यास्त देखना अपने आप में भाग्यशाली लोगों को ही नसीब होता है और अगर वो सूर्यास्त बेटलबटीम बीच का हो तो सुंदरता कल्पना से परे है। मजोरडा बीच के दक्षिण में स्थित बेटलबटीम बीच गोवा के सबसे सुंदर बीचों में से है। अपने शानदार सूर्यास्त के कारण इसे सनसेट बीच ऑफ गोवा भी कहा जाता है। यह दूसरे तटों के मुकाबले ना सिर्फ ज्यादा शांत है बल्कि ज्यादा साफ सुथरा भी है। इस तट की शांति और इसका एकांत इसे ज्यादा आकर्षक और आमंत्रित बनाता है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement