फिरोज शाह कोटला किला
इस किलें को फिरोज शाह तुगलक ने साल 1354 में बनवाया था लेकिन आज रख-रखाव न होने के कारण यह किला खंडहर हो गया है। इस किले के बारे में आसपास के लोगों का कहना है कि हर गुरूवार को मोमबत्तियां और अगरबत्ती जलती दिखती है। साथ ही अगले दिन इस किले में दूध और कच्चा अनाज मिलता है।