Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. Travel Tips: वीकेंड पर शॉपिंग का बना रहे हैं प्लान तो इन जगहों पर जरूर जाएं

Travel Tips: वीकेंड पर शॉपिंग का बना रहे हैं प्लान तो इन जगहों पर जरूर जाएं

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और विकेंड पर शॉपिंग का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बतातें हैं कुछ खास टिप्स।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 02, 2019 8:06 IST
Travel Tips
Travel Tips

नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और विकेंड पर शॉपिंग का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बतातें हैं कुछ खास टिप्स। अगर आप वीकेंड में दिल्ली एक्सप्लोर करना चाहते हैं और खरीददारी के साथ ही बेहतरीन जायके का भी लुत्फ उठाना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे ही कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप सस्ते में शॉपिंग कर सकते हैं और साउथ इंडियन जायके का मजा ले सकते हैं। दरअसल, दिल्ली न सिर्फ शॉपिंग बल्कि खानपाने के लिए भी सबसे मुफीद जगह है। यहां कई ऐसी मार्केट्स हैं जहां बेहद सस्ते में बड़े से बड़े ब्रांड की ही तरह हुबहु जींस मिल जाती है। इसके अलावा फूड लवर्स के लिए ऐसी जगहें भी हैं जहां वो छुट्टी के दिन जायकेदार खाने का आनंद ले सकते हैं। आइए सबसे पहले सस्ती मार्केट्स के बारे में जानते हैं।

मोहन सिंह प्लेस, सीपी: कनाट प्लेस का मोहन सिंह मार्केट शॉपिंग करने वालों से भरा रहता है। कॉलेज गोइंग से लेकर दूसरे राज्यों से दिल्ली की सैर करने आए पर्यटक यहां से खरीददारी करना नहीं भूलते हैं। यह युवाओं की सबसे प्रिय मार्केट है। इस मार्केट में आपको सस्ते में ब्रांडेड जींस आसानी से मिल जाएगी बस इसके लिए आपको सही से मोलभाव करना आना चाहिए। कनाट प्लेस में आपको जारा की जींस 500 रुपए से लेकर 800 रुपए के बीच आसानी से मिल जाएगी। यह ऑरिजन जारा की जींस नहीं बल्कि कस्टम की गई जारा की जींस होगी जो कि एकदम ऑरिजनल ही लगेगी।

टैंक रोड, करोल बाग: करोल बाग का टैंक रोड एशिया की सबसे बड़ी जींस मार्केट है। यहां आपको थोक के भाव जींस मिलेगी। देशभर के दुकानदार यहां थोक के भाव जींस खरीदने के लिए आते हैं। यहां आपको आसानी से 300 रुपए से लेकर 400 रुपए के बीच बेहतरीन और ब्रांडेड जींस मिल जाएगी।

तुगलकाबाद एक्सटेंशन: तुगलकाबाद में कपड़ों को स्टिच करने वाली कई फैक्टरियां हैं। यहां स्थित कई फैक्टरियां तो बड़े-बड़े ब्रांड के लिए क्लोथिंग मैटिरियल भी बनाती हैं। इनमें टॉमी हिलफिगर, जारा, जीएपी आदि शामिल है। अगर आपको सस्ते में जींस खरीदनी है तो आप इस मार्केट में जा सकते हैं। 

महिपालपुर: महिपालपुर में कई ब्रांड्स के आउटलेट हैं। यहां आपको ब्रांडेड जींस फैक्ट्री प्राइस पर मिल जाएगी। इसके अलावा यहां हर वक्त बड़े-बड़े ब्रांड की जींस पर सेल लगी रहती है। कई बार तो यह सेल 50 से 60 फीसदी तक की होती है। अगर आप सस्ते में ब्रांडेड जींस खरीदना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं।

कालिंदी कुंज: कालिंदी कुंज पर एक लाइन से कई ब्रांड की शॉप्स हैं। यहां भी हर वक्त कपड़ों पर सेल चलती रहती है। यहां से आप आसानी से ब्रांडेड जींस को 40 से 50 फीसदी डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। इसके अलावा यहां आपको सस्ते में एक साल पुराना हो चुके फैशन की जींस भी मिल जाएंगी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement