नई दिल्ली: गर्मियों का मौसम की शुरुआत हो गई है। भारत में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटकों ने पहाड़ों की ओर रुख कर लिया है। इससे पर्यटन स्थलों में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। अक्सर आप काम की वजह से आप घूमने नही जा पाते। पांच ऐसे स्थान जहां आप विक एंड में छुट्टीयां बिताने जा सकते है जिससे आपकी समस्यां का हल निकल जाऐगा और आप दिलकश नजारों, एडवेंचर स्पोर्टस के अलावा वहां सकून का समय बिता सकते है।
ये भी पढ़े
- जानिए खजुराहों की कुछ खास बातें, जिनके कारण हैं दुनियाभर में फेमस
- विदेश जा रहे हैं घूमने, तो कम खर्च में ऐसे लें पूरा मजा
- अगर आप है खाने के शौकीन, तो मजा लें दिल्ली के इन स्ट्रीट फूड्स का
- ये 4 बेस्ट डेस्टीनेशन प्लेस, जहां आपको मिलेगा सुकून और अध्यात्म
- अगर आप गांव की खूबसूरती देखने के हैं शौकीन, तो जाएं विश्व की बेहतरीन जगहों पर
आप चाहें तो इस बार गांव की ओर रुख कर सकते है। जी हां गांव जहां की हर चीज आपको आकर्षित करेगी। गांवों के सुकून और कुदरती खूबसूरती का तो हर कोई दीवाना होता है। आप भी अभी तक कई गांवों में गए होंगे लेकिन हम आपके ऐसे गांव के बारें में बता रहें है जो कि दुनिया का सबसे ऊंचा गांव है।
समुद्र तल से 4850 मीटर की ऊंचाई पर हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में बसा है एक छोटा सा किब्बर गांव। स्पीति नदी के दांई और बसा हुआ है लोसर गांव ये स्पीति घाटी का पहला गांव है। स्पीति उपमंडल के मुख्यालय से किब्बर गांव महज 20 किलोमीटर दूर है। यहां रास्ते में जगह-जगह बर्फ की चादर जमी मिलेगी। यहां पर कई बौद्ध मठ बने हुए हैं। किब्बर गांव में बनी मॉनेस्ट्री सबसे अधिक ऊंचाई पर बनी हुई है।
यहां पर आने वाले सैलानी इस गांव की प्राकृतिक छटा, अनूठी संस्कृति, निराली परंपराओं और बौद्ध मठों के बीच खुद को एक नई दुनिया में पाते हैं। यह ट्रिप आपके लिए यादगार हो सकती है। किब्बर की घाटियों में कभी फिसलती धूप देखते ही बनती है तो कभी खेतों में झूमती फसलें मन मोह लेती हैं।
अगली स्लाइड में पढ़े किब्बर गांव के बारें में