Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. वीकेंड में कहीं जाने की सोच रहें, तो इस बार जाएं मदिकेरी

वीकेंड में कहीं जाने की सोच रहें, तो इस बार जाएं मदिकेरी

एक ऐसा शहर जहां पर फूलों, इलायची और काली मिर्च की खुशबू आपको मन मोह ले। जहां पर जाने से आप हर टेंशन से फ्री हो जाए। इस शहर का नाम है मदिकेरी जो कर्नाटक के कूर्ग जिले में है। जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 1525 मीटर है।

India TV Lifestyle Desk
Updated on: January 25, 2016 20:47 IST

ओमकारेश्वर मंदिर

ओमकारेश्वर मंदिर

मदिकेरी में सिर्फ इतनी ही जगह घूमनें की नहीं है य़हां पर और भी जगह है जैसे कि ओमकारेश्वर मंदिर, भागमंडल, तालकावेरी, हरंगी बांध, नल्कनाद महल, मंडलपट्टी हिल्स आदि। मदिकेरी में कई ऐसे ट्रैकिंग स्थल हैं, जहां आप ट्रैंकिंग का मजा भी ले सकते हैं। इसके अलावा आप मैंगलौर और मैसूर शहर भी घूम सकते हैं।

कैसे जाएं-
मदिकेरी के पास मंगलौर एयरपोर्ट है, जहां से मदिकेरी करीब 135 किलोमीटर दूर है। ट्रेन से मदिकेरी जाने के लिए मैसूर सबसे पास का रेलवे स्टेशन है। इसके अलावा थालेसरी रेलवे स्टेशन पर जाकर भी मदिकेरी पहुंचा जा सकता है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement