Long Weekend 2019: साल 2019 की शुरुआत हो गई है। जिसके साथ ही लोग घूमने का प्लान बनाने लगे है लेकिन जरुरी नहीं कि इसमें सफलता मिले। इसका मुख्य कारण सामने आता है कि छुट्टियां न मिल पाना। जिसके कारण हम सिर्फ वीकेंड का इंतजार करते है कि अब इस माह के इस वीकेंड में हम कही जाएंगे। अगर आपके साथ ऐसा ही होता है तो हम आपको बता दें कि साल 2019 में आपको वीकेंड के अलावा ढ़ेरो छुट्टियां मिलेगी। जिसमें आप आसानी से कोई खूबसूरत और यादगार ट्रिप प्लान कर सकते है। हम आपके लिए लेकर आएं है साल 2019 में आने वाले लॉंग वीकेंड की पूरी लिस्ट।
जनवरी 2019 में लॉंग वीकेंड
लॉंग वीकेंड आपका 12 जनवरी, शनिवार से शुरु हो रहा है। इसके बाद 13 जनवरी को रविवार वहीं अगले ही दिन 14 जनवरी यानी कि मकर संक्रांति/पोंगल है। इससे आपको 3 दिन की छुट्टी मिल जाएगी। जिसमें आप कहीं जाने के बारें में सोच सकते है। (Kumbh Mela 2019 Dates: जानें अगली साल कब शुरु हो रहा है कुंभ मेला, शाही स्नान की तिथियों का हुआ ऐलान )
कहां जाएं
आप इस लॉंग वीकेंड में आप गुजरात की ओर रुक कर सकते है क्योंकि 6 जनवरी से 14 जनवरी तक वहां पर काइट फेस्टिवल चलता है। जिसका आप भरपूर आनंद उठा सकते है।
फरवरी और मार्च 2019 में लॉंग वीकेंड
इस 2 माह में आपको पूरे 5 दिन की लगातार छुट्टी रहेंगी। क्योंकि आपको बता दें कि 28 फरवरी, गुरुवार को छुट्टी के बाद, 1 मार्च को छुट्टी लें इसके बाद शनिवार और रविवार के सात सोमवार को महाशिवरात्रि है। जिसके साथ पूरी 5 दिन की छुट्टी हो गई। (हिन्दू कैलेंडर 2019: इस साल 27 अक्टूबर को दिवाली तो वहीं 20 मार्च को होगा होलिका दहन)
मार्च छुट्टियों को माह है, क्योंकि 21 मार्च, गुरुवार को होली है। इसके बाद 22 मार्च को छुट्टी लें। फिर शनिवार और रविवार की छुट्टी ले सकते है।
कहां जाएं
अब बात ट्रिप प्लान की तो आप माउंट आबू, सिक्किम, नासिक, गुलमर्ग, असम, ऊटी आदि जा सकते है।
अप्रैल 2019 में लॉंग वीकेंड
इस माह आपके पास पूरा एक सप्ताह घूमने के लिए है। जी हां इस माह आपको पूरे 7 दिन मिल रहे है। जिसमें आप विदेश या फिर जम्मू कश्मीक मालदीव, बाली जाने का भी प्लान बना सकते है। बात करते है छुट्टियों की तो इसकी शुरुआत 13 अप्रैल से हो रही है। जहां 13 अप्रैल को शनिवार है। वहीं 14 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है। इसके साथ ही 15,16 और 18 अप्रैल को छुट्टी लें। इसके बाद 17 अप्रैल को महावीर जयंती, 19 को गुड फ्राइडे और फिर 20 और 21 को शनिवार और रविवार है।
मई 2019 में लॉंग वीकेंड
9 मई गुरुवार को गुरु रवीन्द्रनाथ जयंती और शुक्रवार को छुट्टी लें और फिर शनिवार और रविवार तो छुट्टी होगी। इस 4 दिनों में आप कहीं घूमने जा सकते है।
जून और जुलाई में कोई लॉंग वीकेंड नहीं पड़ रहा है।
इसलिए आप अगस्त में घूमने का प्लान बनाएं।
अगस्त 2019 लॉंग वीकेंड
इस माह आपको पूरे 9 छुट्टियों का लॉंग वीकेंड मिल रहा है। जी हां जिसकी शुरुआत 10 अलस्त से शुरु होकर 18 अगस्त को खत्म होती है। जहां 10 और 11 अगस्त को शनिवार और रविवार है तो 12 अगस्त को बकरीद इसके बाद 13-14 और 16 अप्रैल की छुट्टी लें और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 17 और 18 को फिर शनिवार और रविवार।
कहां जाएं
अगर आपका मन गर्मी से थोड़ा दूर होने के साथ-साथ आप बीच का मजा ले सकते है। इसमें आप उत्तराखंड या फिर विदेश की सैर पर जा सकते है।
सिंतबर 2019 में लॉंग वीकेंड
आपको इस माह में 2 लॉंग वीकेंड मिलेंगे। पहला 31 अगस्त और 1 सितंबर को शनिवार और रविवार और 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी पड़ रही ह। इसके बाद 7 और 8 सिंतबर को शनिवार और रविवार है। इसके साथ ही 10 को मुहर्रम और 11 सितंबर को ओणम है।
कहां जाएं
अब जाने की बात आई तो आपक महाराष्ट्र की ओर रुख कर सकते है। या फिर इस मौसम में केरल, पश्चिम बंगाल जा सकते है।
अक्टूबर 2019 के लॉन्ग वीकेंड
5 और 6 अक्टूबर को शनिवार और रविवार है। इसके साथ 7 अक्टूबर सोमवार कोछुट्टी लें और 8 अक्टूबर को दशहरे की छुट्टी है। इसके अलावा 26 और 27 अक्टूबर शनिवार और रविवार है। इसके बाद सोमवार, 28 को दिवाली और 29 को भाईदूज की छुट्टी है। जिसमें आप कहीं जाने का प्लान कर सकते है।
कहां जाएं
इस मौसम में आप ऋषिकेश, दुर्गा पूजा के लिए कोलकाता या पश्चिम बंगाल जा सकते है। अब दीवाली की बात हो रही है तो आप घर पर बनाएं या फिर अमृतसर के गोल्डन टेंपल पर देखें।
नवंबर 2019 के लॉन्ग वीकेंड
9 और 10 नवंबर को शनिवार और रविवार है। अगले दिन सोमवार यानी कि 11 नवबंर को छुट्टी लें। 12 को गुरुनानक जयंती की छुट्टी है।
कहां जाएं
इन 4 दिनों में आप गोवा, मुन्नार आदि जा सकते है। या फिर राजस्थान के पुष्कर मेले का आनंद ले सकते है।
दिसंबर 2019 में लॉंग वीकेंड
इस माह सिर्फ 25 दिसंबर क्रिसमस की ही छुट्टी पड़ रही है।