Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. लद्दाख ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो Ice Cafe जाना ना भूलें, जानें इसकी खासियत

लद्दाख ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो Ice Cafe जाना ना भूलें, जानें इसकी खासियत

अगर आप भी सोच रहे हैं कि वीकेंड में कौन सी नई जगह को एक्सप्लोर जाए तो आप अपनी लिस्ट में आइस कैफे का नाम जोड़ सकते हैं।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published on: June 02, 2019 20:57 IST
Ice Cafe- India TV Hindi
Ice Cafe

अगर आप भी सोच रहे हैं कि वीकेंड में कौन सी नई जगह को एक्सप्लोर जाए तो आप अपनी लिस्ट में आइस कैफे का नाम जोड़ सकते हैं। ये जगह गर्मी से छुटकारा पाने के लिए बेस्ट है। आइस कैफे 14 हज़ार फीट की ऊंचाई पर मनाली-लेह हाईवे पर स्थित है।

ये कैफे बर्फ के स्तूप के अंदर है, जिसे सबसे ऊंचे बर्फ के स्तूप के कॉम्पटिशन के लिए बनाया गया था। इसे तीन स्थानीय लोगों ने बनाया था। इस कॉम्पटिशन को लद्दाख के आइस स्तूप प्रोजेक्ट के तहत सोनम वांगचुक ने शुरू किया था।

Ice Cafe

Ice Cafe

तीनों स्थानीय निवासी कुछ अलग बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने बर्फ के स्तूप के अंदर कैफे बनाया, जिससे वहां आने वाले यात्री वहां के खाने-पीने का लुत्फ उठा सकें।

Ice stupa

Ice stupa

बैटर इंडिया से बात करते हुए एक निवासी ने कहा- ''हमें लगा कि यहां कैफे बनाया जा सकता है। हमने फरवरी के पहले हफ्ते में कैफे खोला, जहां जिजंर लेमन टी, मसाला टी, कॉफी, लोकल बटल टी और मैगी सर्व होता था।''

Ice stupa

Ice stupa

इस कैफे की बहुत डिमांड रहती है। वीकडेज़ में यहां लगभग 100 कस्टमर्स और वीकेंड में करीब 700 कस्टमर्स आते हैं।

तो आप किस बात का इंतज़ार कर रहे हैं? लद्दाख का ट्रिप प्लान करिए और इस शानदार कैफे का लुत्फ उठाइए।

Also Read:

Travel Tips: रमजान के आखिरी सप्ताह में दिल्ली के इन जगहों पर जाना न भूलें

दिल्ली की भीषण गर्मी में चाहिए बर्फ का मजा तो यहां जाइए, इतनी ठंड है कि जम जाएंगे आप

गर्मियों में जाएं दिल्ली के सबसे नजदीक इन हिल स्टेशनों में, बस जेब में होना चाहिए 7 हजार रुपए

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement