Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. Kumbh Mela 2019 IRCTC Offer: IRCTC ने पेश किया अनोखा पैकेज, सिर्फ 945 रु में घूमें कुंभ, खाना-पीना, आना-जाना सबकुछ

Kumbh Mela 2019 IRCTC Offer: IRCTC ने पेश किया अनोखा पैकेज, सिर्फ 945 रु में घूमें कुंभ, खाना-पीना, आना-जाना सबकुछ

Kumbh Mela 2019 IRCTC Offer:  IRCTC ने पेश किया अनोखा पैकेज, सिर्फ 945 रु में घूमें कुंभ, खाना-पीना, आना-जाना सबकुछ, जानें क्या होगा आपको...

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : January 24, 2019 13:20 IST
Kumbh 2019
Image Source : PTI Kumbh 2019

Kumbh Mela 2019: क्या आप कुंभ देखने का प्लान बना रहे है लेकिन आपको ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही है या पिर आप चाहते है कि बहुत ही कम बजट में आप कुंभ नगरी घूम लें। तो हम आपको बता दें कि आप सिर्फ 945 रुपए (Per Day) खर्च करके आसानी से कुंभ दर्शन कर सकते है। जी हां IRCTC 'कुंभ स्पेशल विथ पुरी-गंगासागर दर्शन' टूर के तहत यह ऑफर दे रहा है। जानें कैसे और कब से कर सकते है ये खूबसूरत यात्रा।

कौन से होंगे बोर्डिंग स्टेशन

इंदौर, देवास, उज्जैन, बैरागढ़, सागर, दमोह और कटनी बोर्डिंग स्टेशन होंगे।

कौन से होंगे डी-बोर्डिंग स्टेशन
सतना, कटनी, दमोह, सागर, बैरागढ़, उज्जैन, देवास और इंदौर डी-बोर्डिंग स्टेशन होंगे।

कितनी होगी टूर की ड्यूरेशन
9 रात और 10 दिनों का टूर होगा।

कितनी ड्यूरेशन होगी कवर
इस यात्रा में आप पुरी से गंगासागर से वाराणसी और इलाहबाद तक जाएगी।

कब से शुरू होगी यात्रा
14 फरवरी से यात्रा शुरू होगी। इस पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का इंतजाम भी होगा। स्टेंडर्ड कैटेगरी में प्रति व्यक्ति 9450 रुपए और कम्फर्ट कैटेगरी में प्रति व्यक्ति 11550 रुपए का खर्चा आएगा। यात्रा इंदौर से शुरू होकर यहीं खत्म होगी। धर्मशाला और लॉज में ठहरने का इंतजाम रेलवे की तरफ से ही करवाया जाएगा।

यहां से करें बुकिंग
आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर इसकी बुकिंग करवा सकते हैं।

जम गया Niagara Falls, तस्वीरें देखते ही करेंगे जाने का मन

दिल्ली की सबसे सस्ती जींस मार्केट्स, जहां आपको ब्रांडेड जींस मिल जाएगी 500 रुपए में

Kumbha Mela 2019: नो टेंशन! अब कुंभ के लिए कुछ सेकेंड में घर बैठे ऐसे बुक करें ट्रेन की टिकट

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement