Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. बाजीराव-मस्तानी के शनिवार वाड़ा पर ये किसका है साया?

बाजीराव-मस्तानी के शनिवार वाड़ा पर ये किसका है साया?

हाल ही में रिलीज़ और हिट हुई बाजीराव मस्तानी फ़िल्म में शनिवार वाड़ा का ख़ूब ज़िक्र हुआ और दिखाया गया। ये वही हवेली है जहां बाजीराव अपनी दूसरी पत्नी मस्तानी को रखता है। ये हवेली 1730 में पुणे में मुथा नदी के तट पर पेशवा बाजीराव बल्लाल बालाजी की बहादु

India TV Lifestyle Desk
Updated : February 16, 2016 14:34 IST

anandi

anandi

नारायणराव अपने रिश्तेदार रघुनाथराव और आनंदीबाई की नीयत से वाक़िफ़ थे। उन्हें ये भी मालूम था कि उनकी बड़े भाई विश्वासराव के साथ उनकी बिल्कुल नहीं बनती थी। उनके करीबी सलाहकारों ने इस नफ़रत की आग में घी का काम किया और जिसके चलते नारायणराव को रघुनाथराव को नज़रबंद करना पड़ा।

नज़रबंदी की ख़बर मिलते ही आनंदीबाई आगबबूला हो उठी और नारायणराव से बदला लेने की योजना बनाने लगीं। उन्होंने पति को छुड़ाने और नारायणराव की हत्या करने का षणयंत्र रचा। उन्हें मालूम था कि नारायणराव के लिए मध्य भारत के भील (गार्दी) सिरदर्द बने हुए हैं सो उन्होंने इसका फ़ायदा उठाया।

उन्होंने रघुनाथराव को गार्दी के नेता सुमेर सिंह को मदद और नारायणराव को पकड़ने के लिए पत्र लिखने को कहा। पत्र में लिखा था “नारायणराव ला धारा”, जिसका मतलब होता है ‘नारायणराव को पकड़ो।’ लेकिन आनंदीबाई इसे बदलकर कर दिया “नारायणराव ला मारा” यानी नाराय़ण राव को ख़त्म कर दो। गणेश चतुर्थी के आख़िरी दिन रात को गार्दी के प्रशिषित हमलावरों ने शनिवार वाड़ा पर हमला बोल दिया और मारकाच के बाद रघुनाथराव को छुड़ा लिया।

इसके बाद वे नारायणराव की तलाश करने लगे जो इन सब घटनाओं से अंजान अपने कमरे में सो रहे थे। लेकिन शोर सुनकर उनकी नींद खुल गई और मदद के लिए काका की तरफ भागे लेकिन गार्दी हमलावरों ने उन्हें पकड़ लिया और उन पर वार करने लगे। नारायणराव चीखते रहे, “काका माला वाचवा” लेकिन कोई भी बचाने के लिए नहीं आया।

अगली स्लाइड में पढ़े पूरी स्टोरी

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement