Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. Photo Blog: सुकून और रोमांच का कॉकटेल है जल महोत्सव...

Photo Blog: सुकून और रोमांच का कॉकटेल है जल महोत्सव...

जब जल महोत्सव का बुलावा आया तो मैंने हमेशा की तरह गूगल पर जाकर यह जानने की कोशिश की कि यह जल महोत्सव होता कहां है? हनुवंतिया के बारे मे मुझे कुछ ज़्यादा पता नही

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 28, 2016 20:44 IST
jal mahotsav n
jal mahotsav n

मैं जब पहुंची तो मेरा बढ़िया स्वागत किया गया। आधुनिक सुख सुविधाओं से लेस टेंट सिटी मे चप्पे चप्पे पर आपकी हेल्प करने के लिए लोग तैनात थे। पर्यटक को कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रॉपर रिसेप्शन जोकि 24X7 काम करता है आपकी सेवा मे तत्पर है। आप आराम से चेक इन कीजिए और अपने टेंट मे बैटरी कार से पहुंच जाइए। टेंट सिटी मे यहाँ वहाँ जाने के लिए बैटरी कार का भी प्रबंध था। मैंने अपने टेंट का जायज़ा लिया। यह लेक व्यू वीआईपी टेंट है जिसके सामने खूबसूरत जलराशि नज़र आ रही थी। मौसम अच्छा है। यहां ठंड सिर्फ़ सुबह शाम की है वो भी 1 जैकेट से काम चल जाता है। मैंने फ्रेश हो कर डाइनिंग हॉल का रुख़ किया। यहां टेंट्स में कुछ भी खाना पीना सर्व नही किया जाता इसके लिए 1 बड़ा सा डाइनिंग हॉल है जहां बढ़िया वेजिटेरियन खाना मेरा इंतिज़ार कर रहा था।

मैं मालवा मे हूं और मालवा रीजन तो जाना ही जाता है अपने अनोखे स्वाद के लिए। मैंने मज़े से यहां के खाने का आनंद लिया और वापस अपने टेंट के पास आ गई। यहां टेंटो के बीचों बीच बैठने की व्यवस्था है जहां बैठ कर आप घंटो उस अतः जलराशि को देख सकते हैं जहां भीं भिन्न प्रकार के वॉटर स्पोर्ट्स हो रहे हैं। ऐसा लगता है मानो आपके देखने के लिए ही लोग यहां जल क्रीड़ा करने आए हैं। फ़िज़ा मे थोड़ी नमी है लेकिन खिली धूप मे वो ठंडक भी भली लगती है। मैं अपनी इस यात्रा को एडवेंचर ट्रिप होने के बावजूद आराम-आराम से एन्जॉय करते हुए करना चाहती हूं इसलिए मैंने पहले दिन सिर्फ़ हाउस बोट राइड का आनंद लिया। यह भी यहां के मुख्य आकर्षणों में से एक है।

हाउस बोट:

मैं जब बोट क्लब पहुंची तो शाम के 4 बज रहे थे। इसी समय हाउस बोट सैलानियों को लेकर बैक वॉटर्स का चक्कर लगाती है। और सब सनसेट का आनंद लेते है। मेरी नज़र जब हाउस बोट पर पड़ी तो मैं हैरान रह गई अरे यह तो केरला के बैक वॉटर्स जैसी हाउस बोट है। पता किया तो मालूम हुआ कि यह हाउस बोट खास केरल से आए कलाकारों ने ही बनाई है। दो मंज़िला इस हाउस बोट मे एक ड्रॉयिंग रूम, 3 बेडरूम और एक बड़ा-सा डाइनिंग हॉल है ऊपर। जहाँ पर पार्टी भी की जा सकती है। आप यहां ठहर भी सकते हैं जिसके लिए पहले से बुकिंग करवाना ज़रूरी है।मैं कहूँगी कि यह हाउस बोट केरला और कश्मीर की हाउस बोट से ज़्यादा अच्छी है, क्यूंकि वहाँ जो बॅकवॉटर्स है उसमे लोग अपने घरों का कचरा भी डालते हैं जिस से पानी मे बदबू पैदा होती है। यहाँ क्यूंकि आस-पास लोग नही रहते और यह एक टापू भर है इसलिए यहाँ का पानी साफ है।

मैंने शाम ढले तक हाउस बोट राइड का मज़ा लिया। और जब वापस आई तो पास ही जल महोत्सव का सांस्कृतिक मंच बना हुआ था जिस की जगमग करती रंगीन लाइटों ने मुझे रोक लिए। यहां हर शाम 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसके द्वारा मध्य प्रदेश की लोक संस्कृति के दर्शन होते हैं। इस कार्यक्रमों मे आने वाले कलाकार यहां मध्य प्रदेश के होते हैं। एक घंटे तक चला रंगारंग कार्यक्रम बहुत शानदार था। महाकाल की धरती और मां नर्मदा की स्तुति वंदना ने सब को भाव विभोर कर दिया। और मैं टेंट सिटी मे वापस आ गई। शाम को यहाँ टेंट सिटी के बीचों बीच लाइव म्यूजिक की व्यवस्था की गई है। जोकि मधुर गीतों से सैलानियों का मनोरंजन करते हैं। मैं कुछ देर ठहर कर उनके गीतों को सुनने लगी। आस-पास बच्चे साइकिल चला रहे हैं। अगर आप को भी साइकिल चलना पसंद है तो यहाँ उसकी भी व्यवस्था है। आप साइकिल पर ही पूरा टापू घूम सकते हैं।

नीले आकाश तले सफेद टेंट जोकि पीली रोशनियों मे सराबोर थे बहुत खूबसूरत नज़र आ रहे थे। टेंट सिटी पर रात उतर आई है। उस नौजवान सिंगर की मख़मली आवाज़ ने दिन की सारी थकान उतार दी।एक हॉलिडे पर और क्या चाहिए अड्वेंचर से भरपूर दिन और मलमल के दुपट्टे सी नर्म अलसाई शाम जोकि धीरे धीरे आपके मन से तनाव की परतें पोंछती हो। वहां से उठने का मन नही कर रहा था पर नींद भी हावी हो रही थी तो मैं भी अलसाई सी अपने टेंट की ओर चल पड़ी। मेरे टेंट मे मेरा नर्म मुलायम कोज़ी सा बिस्तर इंतज़ार कर रहा था। एक थके पथिक को इस वक़्त और क्या चाहिए।

कहते हैं न हर अच्छी चीज़ अपने अंत की ओर अग्रसर होती है। वेसे ही यह दिन भी ढल गया और दे गया बहुत सारी यादें और अगले दिन के लिए ढेर सारी उम्मीद। कल का दिन बड़ा होने वाला है। अभी तो सारी एड्वेंचर एक्टिविटी बाक़ी हैं। आज दूसरा दिन है और मैं तैयार हूँ बहुत सारी एड्वेंचर एक्टिविटीज़ करने के लिए। यहां एड्वेंचर एक्टिविटीज़ को दो हिस्सों मे बांटा गया है। एक लैड एक्टिविटीज़ और दूसरी वॉटर एक्टिविटीज़। मैं पहले लैड एक्टिविटी करूंगी बाद मे वॉटर क्यूंकि वॉटर एक्टिविटी मे भुगने की पूरी संभावना है। लैड एक्टिविटी के लिए टेंट सिटी के पीछे एड्वेंचर ज़ोन बनाया गया है जहां पर लैंडिग करवाई जा रही है।

मैं पहुँची देखा, तो काफ़ी भीड़ लगी हुई है। यह एक्टिविटी प्रोफेशनल्स के द्वारा संपादित करवाई जा रही हैं इसलिए सुरक्षा की फ़िक्र करने की ज़रूरत नही है। यहाँ छोटे छोटे बच्चे भी पैरा मोटर्स का मज़ा ले रहे थे। कौन नही चाहेगा की आसमान मे पंछी की तरह एक लंबी परवाज़ की जाए। मुझे ऊंचाई से थोड़ा डर लगता है पर बच्चों को करते देख कर मुझ मे भी हिम्मत आ गई सो मैंने भी मोटर्स की राईड की। और उससे भी ज़रूरी था की मुझे ऊपर से हनुमंतिया टापू के एरियल शॉट्स लेने थे। तो फिर तो जाना ही पड़ेगा। मेरे साथ मेरे पाइलट भी मौजूद थे इसलिए थोड़ी हिम्मत थी। हमने पैरा ग्लाइडिंग(मोटर्स) की और एक लंबा चक्कर लगाया पूरे टापू का। बड़ा अनोखा अनुभव है यह ज़िंदगी मे एक बार ज़रूर करना चाहिए। मैंने भले ही हवाई जहाज़ के कितनी ही यात्राएं की हैं लेकिन यह अलग है। रोमांच से भरा हुआ। इस उड़ान में सही में एक पंछी वाली फीलिंग आती है। मैं पंख फैलाए हनुवंतिया टापू पर सच में उड़ रही थी। उसके बाद तो एक्टिविटीस की लाइन ही लग गई, ज़िप लाइनर, आर्चरी, पैरा मोटर्स, हॉट एयर बेलून, लैड परा सेलिंग और भी बहुत कुछ।

फिर मैंने रुख़ किया वॉटर एक्टिविटी का जोकि बोट क्लब पर होती हैं। यहां की कमान भोपाल के बोट क्लब के अधिकारियों ने संभाल रखी थी। लोगों मे उत्साह देखते ही बनता था। एक से बढ़ कर एक  वॉटर स्पोर्ट्स देखने को मिल रहे थे। वॉटर ज़ॉर्बींग, वॉटर पैरा सेलिंग, मोटर बोट, बनाना राइड और जेट स्की। मैंने वॉटर पैरा सेलिंग से शुरुवात की। ये अड्वेंचर से भरा हुआ था। समुद्र जैसी विशाल जल राशि मे पानी के साथ अटखेलियां करने का अपना अलग ही आनंद है। यह जगह इतनी रोमांचक है इसका अंदाज़ा यहाँ आए बिना नही लगाया जा सकता। यहाँ रोज़ हज़ारों की संख्या मे लोग आ रहे हैं, जिनमे मध्य परदेश के अलावा महा राष्ट्र और गुजरात के लोग भी शामिल हैं।

सर्दियों के मौसम मे गर्मी का मज़ा अगर लेना हो एक बार जल महोत्सव ज़रूर जाना चाहिए आप गोआ को तो भूल ही जाएँगे। मैं खुद बहुत ज़्यादा एडवेंचरस इंसान नही हूँ, मुझे हमेशा सेफ़्टी की चिंता रहती है लेकिन यहाँ का प्रबंध ट्रेड और तकनीकी रूप से कुशल हाथों मे था इसलिए मैंने सारी एक्टिविटी की। इन एक्टिविटीज़ मे मेरी सबसे फेवरिट एक्टिविटी रही पैरा सेलिंग। तेज़ स्पीड बोट मे पानी मे बहुत अंदर जाकर जब पैराशूट से बांध कर ऊपर उड़ाया जाता है तो वहां से नज़ारा देखने लायक़ होता है। मैं बड़ी निश्चिंत होकर सारी एक्टिविटी कर पाई क्योंकि इन सभी एक्टिविटीज़ का संचालन हमारी नेवी के पूर्व अधिकारियों द्वारा किया जा रहा था। और अपने देश की सैना के जवानों पर किसे भरोसा नही होगा। इसलिए आप भी निश्चिंत हो यहाँ मज़े से एड्वेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लीजिए।

अंत मे मैं यही कहूँगी की सुकून और रोमांच का कॉकटेल है जल महोत्सव। यहां आप अपनी आपाधापी भरी ज़िंदगी से दूर सुकून के दो दिन गुज़ार सकते हैं साथ ही एड्वेंचर एक्टिविटी का मज़ा भी ले सकते हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement