Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. जहा पाएं जाते है सबसे ज्यादा शेर

जहा पाएं जाते है सबसे ज्यादा शेर

नई दिल्ली: जिम कार्बेट नेशनल पार्क को देश का पहला राष्ट्रीय उद्यान होने का गौरव प्राप्त है। कुदरत ने यहां जमकर अपना वैभव बिखेरा है। जिम कार्बेट का मुख्य आकर्षण यहां सर्वाधिक पाया जाने वाला

India TV Lifestyle Desk
Updated on: April 21, 2015 11:16 IST
जिम कार्बेट देश का...- India TV Hindi
जिम कार्बेट देश का पहला राष्ट्रीय उद्यान

नई दिल्ली: जिम कार्बेट नेशनल पार्क को देश का पहला राष्ट्रीय उद्यान होने का गौरव प्राप्त है। कुदरत ने यहां जमकर अपना वैभव बिखेरा है। जिम कार्बेट का मुख्य आकर्षण यहां सर्वाधिक पाया जाने वाला रायल बंगाल टाईगर है। यह रिर्जव 1318.54 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है।

हरी-भरी पहाडियां, कल-कल बहते नदी-नाले, विचरते हिरणों के झुंण्ड, कई प्रकार के पंछी, मगरमच्छ, घड़ियाल, हाथियों के समूह और देश में सबसे ज्यादा यहां 160 की संख्या में टाईगर है, जिनको देखने के लिए विदेशों से भी सैलानी हर साल भारत आते है।

और अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो टाईगर को शिकार करते भी देखा जा सकता है। टाईगर का इतनी ज्यादा संख्या में होना इस अभ्यारणय को पूरा कर देते है और आपकी सैर को अविस्मरणीय बना देता हैं।

jim corbett

कई प्रकार के वृक्षों से जंगल भरा पड़ा है। चूंकि ये क्षेत्र रामगंगा नदी के इर्द-गिर्द फैला है तो आपको यहां पर कई प्रकार की मछलियां, कछुऐं, किंग कोबरा, व अन्य प्रकार की सर्प प्रजातियां देखने को मिल सकती है। पार्क की छोटी-छोटी पहाडियां से गिरते झरने आपको मोहित कर देंगे।

कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान अथवा टाईगर रिजर्व की सैर जीप और हाथियों की सवारी कर की जाती है। आप यहां 15 नवम्बर से 15 जून के बीच कभी भी आ सकते है। यह सभी प्रमुख शहरों के सड़क मार्ग से जुडा हुआ है। निकटतम रेलवे स्टेशन रामनगर है। इसके अलावा यहां रुकने की पर्याप्त व्यवस्था भी उपलब्ध है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement