Jyotirlinga Darshan: सावन के इस पावन के माह में हर भक्त चाहता है कि वह भारत में मौजूद ज्योर्तिलिंगो के दर्शन करके खुद को कृताज्ञ कर सके। आपके इस ख्वाब को IRCTC पूरा करने वाला है। जी हां इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज़म कॉर्पोरेशन एक टूर पैकेज लाया है। जिसमें आप 4 रात और 5 दिन में कई शिव मंदिरों की दर्शन करेंगे।
आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का नाम 'Journey to Malwa (Jyotirlinga Darshan)' रखा है। इस पैकेज के तहत आप उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर और इंदौर में दर्शन करने का मौका मिलेगा। टूर की शुरुआत 1 से 19 अगस्त तक हर गुरुवार को नई दिल्ली से होगी।
कुछ ऐसा है टूर पैकेज
- इस टूर पैकेज की बात करें तो इस ट्रेन की शुरुआत 1 अगस्त से हर गुरुवार को चलेगी। जो कि नई दिल्ली से रात 10 बजे रवाना होगी। जो कि आपको उज्जैन ले जाएगी।
- इस टूर पैकेज में होटल, आने-जाने के अलावा मंदिर में लगने वाली फीस जुड़ी है।
- ट्रेन से जाने के अलावा मंदिर तक पहुंचने का ट्रांसपोर्ट भी आइआरसीटीसी की तरफ से होगा।
टूर पैकेज की कीमत
- यह पैकेज 3 व्यक्तियों के लिए होगा। जिसमें 10760 रुपए देने होगे।
- वहीं अगर 2 लोग है तो 13050 रुपए देने होगे।
- वहीं अगर आप अकेले ट्रेवल कर रहे है तो आपको 20200 रुपए देने होगे।
ऐसे करें टिकट बुक
अगर आप भी इस टूर के लिए जाना चाहते है तो आप रिजर्वेशन काउंटर जाकर टिकट वुक कर सकते है।
ये भी पढ़ें-
Sawan 2019: भारत में स्थित 5 ऐसे शिव मंदिर, जिनके सावन के महीने में जरूर करने चाहिए दर्शन
Beach Lovers के लिए Irctc लाया स्पेशल गोवा टूर पैकेज, बस आपको इस दिन से करनी होगी बुकिंग
मानसून में करें मुंबई के इन स्थानों की सैर, आपका वीकेंड होगा सबसे शानदार