नई दिल्ली: IRCTC टूरिज्म आपके लिए कश्मीर वैली कै पैकेज लेकर आया है। जी हां इसके लिए बस आपको पूरे 12 दिन निकालने होगे। इस टूर में अमृतसर-श्रीनगर-गुलमर्ग से सोनमर्ग शामिल है। आपको पूरा सफर एसी टूरिस्ट ट्रेन में कराया जाएगा। टूरिज्म ने इस सफर को 3 भागों में बांटा है। जिसे पैसेंजर डीलक्स, कम्फर्ट और स्टैंटर्ड क्लास है। आपको बता दें कि यह सफर 14 सितंबर से शुरु हो रहा है। यह पूरे 11 नाइट का टूर है।
जानें कहा-कहां जाएगा घुमाया
आपको बता कें कि ये टूर अमृतसर से शुरु होगा। जो कि जालंधर और श्रीनगर के खूबसूरत जगहों पर घुमाएंगा। इसमें अमृतसर के फेमस जगह जैसे जलियावाला बाग और गोल्डल टेंपल शामिल है। इसके साथ आपको गुलमर्ग, सोनमर्ग भी घुमाएगा। (फ्लाइट में आप अपने बैग में नहीं ले जा सकते मोबाइल, पर्स के साथ अन्य इलेक्ट्रिक समान, जानें सफर में क्या न ले जाएं )
इस पैकेज में ये चीजे है शामिल
- इस पैकेज में आपको एसी ट्रेन में यात्रा कराई जाएगा। जो कि दिल्ली आकर ही रुकेगी।
- दिल्ली से चेन्नई के लिए लो कॉस्ट में एयरलाइन की तरफ से टिकट।
- घुमाने-फिराने के बाद लोकल एरिया में गाड़ी की सुविधा
- ब्रेकफास्ट, लंच, इवनिंग टी और डिनर
- ट्रेन में सिक्योरिटी के लिए टीम होगी
किस क्लास का है कितना खर्च
- स्टेंडर्ड कैटेगरी में सिंगल ऑक्युपेंसी (44250), डबल (35750) और ट्रिपल ( 33300) रुपए।
- कम्फर्ट कैटेगरी में सिंगल (47200), डबल (38700) और ट्रिपल (36300) रुपए।
- डिलक्स कैटेगरी में सिंगल (52750), डबल (44250) और ट्रिपल (34550) रुपए।
अधिक जानकारी के लिए आप www.irctctourism.com में जाकर पूरी जानकारी ले सकते है।