Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. IRCTC लेकर आया उदयपुर के लिए खास टूर पैकेज, पढ़ें पूरी डिटेल

IRCTC लेकर आया उदयपुर के लिए खास टूर पैकेज, पढ़ें पूरी डिटेल

IRCTC उदयपुर जाने वालों के लिए खास ऑफ लेकर आया है। पढ़ें पूरी डिटेल।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: October 14, 2019 12:36 IST
Udaipur Tour package irctc- India TV Hindi
Udaipur Tour package irctc

लंबी छुट्टियां शुरू होने वाला है। ऐसे में आप सोच रहे हैं कि कोई ऐसी जगह की ओर रूख करें जहां पर ठंड भी कम हो। इसके साथ ही आपका ट्रिप यादगार हो। ऐसे में आप झीलों की लगरी उदयपुर की ओर रूख कर सकते है। अगर बिना होटल , ट्रेन, फ्लाइट की टेंशन लिए एक यादगार टूर के लिए निकलना चाहते है तो IRCTC आपके लिए खास ऑफ लेकर आया है। जीहां भारतीय रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) समय-समय पर इंटरनेशनल और इंडिया में ही कई जगहों घूमने के लिए टूर पैकेज लाता रहता है। ऐसे ही उदयपुर के लिए चार दिन का खास टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज का नाम लेक सिटी टूर (LAKE CITY TOUR) है। रेलवे हर गुरुवार को यह टूर करवाता है। पढ़ें पूरी डिटेल्स।

कुछ ऐसा होगा 4 दिन का शेड्यूल

Lake of city tour package

Image Source : IRCTC
Lake of city tour package

पहले दिन

हर गुरुवार दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 12981 चेतक एक्सप्रेस रात को 7 बजकर 40 बजे में उदयपुर के लिए रवाना होगी। जो गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल होते हुए यह अगले दिन सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर उदयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचती है।

गोवा जाने के लिए IRCTC लाया खास 'Go Goa Tour Package', जानें पूरी डिटेल्स

दूसरे दिन
रेलवे स्टेशन से एसी गाड़ियों के द्वारा होटल तक ले जाया जाएगा। जहां पर कुछ देर आराम करेंगे। जिसके बाद आपको एसी बस के द्वारा सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्किल, सिटी पैलेस म्यूजिक, भारतीय लोक कला मंडल आदि जगहों पर ले जाया जाएगा।

शाम के समय आप चाहे तो फतेह सागर लेक में बोटिंग का भी अनंद ले सकते है। जिसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी। पूरे दिन उदयपुर में घूमकर आप शाम को होटल वापस आ सकते हैं।

तीसरे दिन
अगले दिन शनिवार को आपको ब्रेकफास्ट के बाद होटल से चेक आउट करा दिया जाएगा। इसके बाद आप एकलिंग और नाथ द्वा देखेंगे।  जिसके बाद आपको उदयपुर रेलवे स्टेशन में छोड़ दिया जाएगा। जहां से शाम 5 बजकर 15 मिनट में चेतक एक्सप्रेस के द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगे।

चौथा दिन
चौथे दिन रविवार को आप दिल्ली पहुंच जाएगे।

गुजरात की सैर के लिए IRCTC लेकर आया है खास टूर पैकेज 'खुशबू गुजरात की', जानें किराया और टूर डेट

Lake of city tour package

Image Source : IRCTC
Lake of city tour package

टूर पैकेज का किराया
अब बात करें टूर पैकेज के किराया की तो आपको बता दें कि यह 2 भागों में है यानी एसी और स्लीपर क्लास।

3एसी के लिए
अगर आप अकेले सफर करना चाहते हैं तो आपको 12,940 रुपये, दो लोगों के लिए 8,430 रुपए/प्रति व्यक्ति और अगर तीन लोग जा रहे है तो  7,010 रुपये/ प्रति व्यक्ति के हिसाब से देने होंगे। अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा भी यात्रा कर रहा है तो उसके लिए भी 6,720 रुपये देने होंगे।

स्लीपर क्लास के लिए
बात करें स्लीपर क्लास की तो अकेले सफर पर जाने के लिए 10.665 रुपये, दो लोगों के लिए 6,155 रुपये/ प्रति व्यक्ति, तीन लोगों के लिए 4,730 और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 4,445 रुपए देने होगे। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement