Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. Beach Lovers के लिए Irctc लाया स्पेशल गोवा टूर पैकेज, बस आपको इस दिन से करनी होगी बुकिंग

Beach Lovers के लिए Irctc लाया स्पेशल गोवा टूर पैकेज, बस आपको इस दिन से करनी होगी बुकिंग

आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लाया है। जिससे आप गोवा की खुशनुमा सैर कर सकते है। इस टूर पैकेज की शुरुआत 1 अगस्त से होगी।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : July 16, 2019 11:56 IST
Goa tour package
Goa tour package

Goa Tour Package: भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन विभाग (IRCTC) कई टूर पैकेज ला रहा है। जिन्हें अपनाकर आप एक यादगार लम्हा जी सकते है। ऐसे में अगर आपको बीच जाना बहुत ही पसंद है। तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लाया है। जिससे आप गोवा की खुशनुमा सैर कर सकते है। इस टूर पैकेज की शुरुआत 1 अगस्त से होगी।

Goa tour package

Goa tour package

ऐसा होगा रुट

यह टूर पैकेट आपका मुंबई से शुरु होगा। जो कि पूरे 4 दिन का टूर हैष पहले दिन मुंबई से 10111 ट्रेन नंबर से आपकी जर्नी शुरु होगी।

दूसरे दिन आप नार्थ गोवा घूमेंगे। जिसमें आप Thivim होटल पहुंचेगे। जहां पर आप आराम करके नार्थ गोवा का सनसाइट के साथ कई जगहों की सैर करेंगे।

दूसरे दिन आप साउथ गोवा की सैर करेंगेष यहीं पर डिनर करके इस दिन रात को होटल में रुकेंगे।
चौथे दिन आप ब्रेकफास्ट करके मुंबई के लिए सुबह 9 बजकर 30 मिनट में ट्रेन पकड़ लेगे। जो कि आपको रात को 9 बजकर 40 मिनट में मुंबई पहुंचा देगी।

Goa tour package

Goa tour package

टूर पैकेज की कीमत
अब कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि 1 अगल्त से हर शुक्रवार को मुंबई से ट्रेन निकलेगी। जिसकी सिंगल से लेकर ट्रिपल तक की टीकट किफायती दामों में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें-

मानसून में करें मुंबई के इन स्थानों की सैर, आपका वीकेंड होगा सबसे शानदार

मानसून में अगर आप भारत के इन 5 वाटरफॉल्स की नहीं की सैर, तो आपका घूमना है बेकार

IRCTC एक बार फिर लाया इन ज्योतिर्लिंग घूमने का टूर पैकेज, ऐसे करें बुकिंग

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement