नई दिल्ली। फोटोग्राफी के शौकीनों को वाइल्ड लाइफ बहुत भाती है। राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों में खुले आकाश के नीचे वन्य जीवों को प्राकृतिक वातावरण में देखा जा सकता है। जंगल में घूमते बाघों को देखने की चाहत सबको होती है। क्योंकि बाघ को खुले में देखने का अनुभव बहुत अद्भूत और रोमांच भरा होता हैं। वन्य जीवों से लगाव रखने वाले लोग उनको करीब से देखने और जानने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं।
सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान
सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान रॉयल बंगाल टाइगर के लिए प्रसिद्ध हैं। पश्चिम बंगाल में स्थित यह राष्ट्रीय उद्यान मैंग्रोव (सुंदरी) जंगल से घिरा है। यहां नमकीन पानी में रहने वाले मगरमच्छ भी मिलते हैं। सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान 1973 में मूल सुंदरवन बाघ रिजर्व क्षेत्र का कोर क्षेत्र तथा 1977 में वन्य जीव अभयारण्य घोषित हुआ था।