जामा मस्जिद
भारत की सबसे बड़ी मस्जिद पुरानी दिल्ली है इसके प्रांगण में 25,000 लोग बड़ी आसानी से आ सकते है। मुगल सम्राट शाहजहां ने इसका निर्माण साल 1644 में शुरू किया था। इस मस्जिद में तीन गेट चार मीनारें और 40 मीटर की लम्बी छोटी मीनारें है जो लाल बालुई पत्थर और सफेद संगमरमर से बनी है।