Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. Happy New Year 2018: घर में करना है रॉक तो करें कुछ तरह से पार्टी

Happy New Year 2018: घर में करना है रॉक तो करें कुछ तरह से पार्टी

पूरा देश न्यू ईयर पार्टी प्लान करने में लगा हुआ है। सब अपने तरफ से बेस्ट करने में लगे हुए है। कई लोगों का प्लान पब, डांस और कई तरह के दूसरे प्लान हो सकते हैं। लेकिन जिन लोगों का प्लान घर में रहकर पार्टी करने का है तो उनके लिए हम लाए हैं कुछ खास टिप्स

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: December 31, 2017 14:24 IST
New year party- India TV Hindi
New year party

नई दिल्ली: पूरा देश न्यू ईयर पार्टी प्लान करने में लगा हुआ है। सब अपने तरफ से बेस्ट करने में लगे हुए है। कई लोगों का प्लान पब, डांस और कई तरह के दूसरे प्लान हो सकते हैं। लेकिन जिन लोगों का प्लान घर में रहकर पार्टी करने का है तो उनके लिए हम लाए हैं कुछ खास टिप्स।

सभी ने अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत करने की तैयारियां की होंगी। नए साल का मतलब होता है पार्टी और ढेर सारी मस्ती और एंज्यॉयमेंट। आप नए साल के मौके पर अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और अपने प्यार करने वालों के साथ सेलिब्रेशन करेंगे।

अगर आप भीड़ में अपना नया साल ना मनाकर घर में या अपने फार्महाउस में नए साल की पार्टी रखने के बारे में सोच रहे हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। हम पार्टी की थीम का निर्णय लेने में आपकी मदद कर सकते हैं जिससे कि आपका पार्टी शानदार हो। इससे आप सभी की नजरों में मशहूर होने का मौका पा सकते हैं।

ब्लैक लाइट पार्टी: एक कमरे या पूरे पार्टी एरिया को काली लाइट से सजा दीजिए। इस बात का खास ख्याल रखें कि अपने मेहमानों से हल्के रंग के कपड़े या फिर सफेद कपड़े पहनकर आने के लिए कहें। टोनिक पानी काली लाइट में चमकता है। इसलिए मेहमानों को टोनिक पानी वाली बर्फ सर्व करें। काबुली चने और मक्खन में बनी हुई डिश सर्व करें क्योंकि यह लाइट में चमकेगी।

आखिरी हुर्रे पार्टी: जो लोग सालभर किसी चीज को नहीं खा पाए या अगले साल जिसे छोड़ने वाले हैं उनके लिए यह पार्टी का ऑप्शन बेस्ट है। अपने दोस्तों से पूछकर ऐसे खाने की लिस्ट तैयार करें। इस दिन उन्हें वो सब करने की छूट दे जिसे उन्होंने काफी समय से नहीं किया है। इस थीम में आप सालभर की अपनी गल्तियों और खुशियों को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement