Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. गोवा जाने के लिए IRCTC लाया खास 'Go Goa Tour Package', जानें पूरी डिटेल्स

गोवा जाने के लिए IRCTC लाया खास 'Go Goa Tour Package', जानें पूरी डिटेल्स

अगर आप बीच लवर हैं और गोवा जैसी फेमस जगहों पर जाने की सोच रहे है लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कैसे, कहां, क्या करें तो इस टेंशन को IRCTC ने कम कर दिया है। जी हां IRCTC बीच लवर्स के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : October 11, 2019 10:40 IST
Go Goa Tour Package
Image Source : INSTRAGRAM/GOATOURISM Go Goa Tour Package

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) समय समय पर घरेलू और इंटरनेशनल टूर पैकेज लाता रहता है। जिसका लाभ आप उठाकर अपने बजट में फेमस जगहों पर घूम फिर सकते हैं। अगर आप बीच लवर है और गोवा जैसी फेमस जगह पर जाने की सोच रहे है लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कैसे, कहां, क्या करें तो इस टेंशन को आईआरसीटीसी ने कम कर दिया है। जी हां IRCTC बीच लवर्स के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। 'गो गोवा टूर पैकेज' नाम के इस पैकेज में आप 4 दिनों का शानदार गोवा टूर कर सकते है।

Go Goa Tour Package

Go Goa Tour Package

लखनऊ से होगी टूर की शुरूआत

गोवा के लिए इस टूर की शुरूआत लखनऊ से होगी। जहां से आपको शाम 4 बजकर 10 मिनट की फ्लाइट से ले जाया जाएगा। वहीं वापसी गोवा से शाम 4 बजे लखनऊ की ओर होगी। जिससे आप रात 10 बजकर 5 मिनट पर लखनऊ पहुंच जाएंगे।

Go Goa Tour Package

Go Goa Tour Package

टूर पैकेज में मिलेंगी ये सभी सुविधाएं
 

इस टूर में गोवा का इंडिगो फ्लाइट की टिकट, खाना, एसी वाहन से घूमना, 3 रात का ठहरना आदि शामिल हैं।
साउथ गोवा में एक घंटे बोट से घूमना (मौसम के ऊपर निर्भर)
ट्रेवल इंश्योरेंस
ब्रेकफास्ट और डिनर

ध्यान रहे इस टूर पैकेज में लॉन्ड्री, किसी भी तरह की टिप और पर्सनल खर्च शामिल नहीं है।

Go Goa Tour Package

Image Source : IRCTC
Go Goa Tour Package

पैकेज की कीमत
आईआरसीटीसी का यह विशेष पैकेज चुनने पर आपको सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 29000 रुपए देने होंगे। डबल ऑक्यूपेंसी होने पर प्रति व्यक्ति के लिए 23200 रुपए। ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए ये चार्ज प्रति व्यक्ति 22500 रुपए है। अगर आपके साथ बच्चा है, जिसकी उम्र 2 से 11 साल है, तो बेड के साथ आपको 19200 रुपए देने होंगे। वहीं 2 से 11 साल के बच्चों के लिए बिना बेड के ये खर्च 15700 रुपए का है।
गुजरात की सैर के लिए IRCTC लेकर आया है खास टूर पैकेज 'खुशबू गुजरात की', जानें किराया और टूर डेट

बिना वीजा के भी मालदीव और बाली जैसे इन 5 देशों में मना सकते हैं रोमांटिक हनीमून

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail