भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) समय समय पर घरेलू और इंटरनेशनल टूर पैकेज लाता रहता है। जिसका लाभ आप उठाकर अपने बजट में फेमस जगहों पर घूम फिर सकते हैं। अगर आप बीच लवर है और गोवा जैसी फेमस जगह पर जाने की सोच रहे है लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कैसे, कहां, क्या करें तो इस टेंशन को आईआरसीटीसी ने कम कर दिया है। जी हां IRCTC बीच लवर्स के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। 'गो गोवा टूर पैकेज' नाम के इस पैकेज में आप 4 दिनों का शानदार गोवा टूर कर सकते है।
लखनऊ से होगी टूर की शुरूआत
गोवा के लिए इस टूर की शुरूआत लखनऊ से होगी। जहां से आपको शाम 4 बजकर 10 मिनट की फ्लाइट से ले जाया जाएगा। वहीं वापसी गोवा से शाम 4 बजे लखनऊ की ओर होगी। जिससे आप रात 10 बजकर 5 मिनट पर लखनऊ पहुंच जाएंगे।
टूर पैकेज में मिलेंगी ये सभी सुविधाएं
इस टूर में गोवा का इंडिगो फ्लाइट की टिकट, खाना, एसी वाहन से घूमना, 3 रात का ठहरना आदि शामिल हैं।
साउथ गोवा में एक घंटे बोट से घूमना (मौसम के ऊपर निर्भर)
ट्रेवल इंश्योरेंस
ब्रेकफास्ट और डिनर
ध्यान रहे इस टूर पैकेज में लॉन्ड्री, किसी भी तरह की टिप और पर्सनल खर्च शामिल नहीं है।
पैकेज की कीमत
आईआरसीटीसी का यह विशेष पैकेज चुनने पर आपको सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 29000 रुपए देने होंगे। डबल ऑक्यूपेंसी होने पर प्रति व्यक्ति के लिए 23200 रुपए। ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए ये चार्ज प्रति व्यक्ति 22500 रुपए है। अगर आपके साथ बच्चा है, जिसकी उम्र 2 से 11 साल है, तो बेड के साथ आपको 19200 रुपए देने होंगे। वहीं 2 से 11 साल के बच्चों के लिए बिना बेड के ये खर्च 15700 रुपए का है।
गुजरात की सैर के लिए IRCTC लेकर आया है खास टूर पैकेज 'खुशबू गुजरात की', जानें किराया और टूर डेट
बिना वीजा के भी मालदीव और बाली जैसे इन 5 देशों में मना सकते हैं रोमांटिक हनीमून