आप बहुट शोक़ से विदेश धूमने की योजना बनाते हैं लेकिन किसी न किसी वजह से कभी आपके दोस्त तो कभी परिवार के सदस्य इस योजना में शामिल नहीं हो पाते और नतीजतन आप तन्हां सफ़र के डर से योजना रद्द कर देते हैं। लेकिन इस बार आप बेख़ौफ़ योजना बनाएं क्योंकि कुछ ऐसे देश है जहां आप बेफिक्र अकेले भी सफर कर सकते है वो भी शांति के साथ और बिना ज्यादा खर्च के।
जानिए कौन से है वो देश।
न्यूयॉर्क- अकेले यात्रीयों के लिए न्यूयॉर्क एक शानदार विकल्प है। अगर जेंबे ज्यादा ढीली करने की क्षमता रखते हैं तो यहां एक से एक शानदार रेस्तरां मौजूद हैं। अगर कला के शौकीन हैं तो आर्ट म्यूजियम, प्राकृतिक इतिहास का म्यूजियम भी यहां मौजूद है।
हाईफोंग- वियतनाम के हाईफोंग शहर में साफ तौर पर एक औपनिवेशिक प्रभाव की झलक दिखाई देती है। यहां आने के लिए सस्ते और बढ़िया परिवहन साधन मौजूद हैं। यहां से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर हैलॉन्ग खाड़ी है, जिसे यूनेस्को ने विश्व की धरोहर घोषित किया है। खूबसूरत झरने और शांत नदी के बीच अच्छा समय बिताना के लिए ये शानदार जगह है.
ईबीजा- ईबीजा को पार्टी आइसलैंड के तौर पर भी जाना जाता है। यहां का लुत्फ़ लेने के लिए साल भर में क़रीब 60 लाख सैलानी आते हैं। इसके साथ ही एडवेंचर के शौकीन के लिए भी यहां काफी कुछ है। इसमें एडवेंचर बाइकिंग से लेकर स्कूबा ड्राइविंग भी है। खूबसूरत ढलती शाम, पार्टी मस्ती और स्वादिष्ट सी फूड का मजा लेना चाहती हैं तो ये बेस्ट जगह है.
बर्लिन- लज़ीज़ खाने के लुफ्त के साथ जश्न में डूबी रात के आनंद के लिए मशहूर है बर्लिन है। किफायती मजेदार खाना और जर्मन बीयर यहां की खासियत है और आप अगर नशा नहीं करते हैं तो बिना नशे वाली बीयर भी आपके लिए उपलब्ध है.
कोलंबिया- सालसा राजधानी के तौर पर पहचाना जाने वाला कोलंबिया का कैली अपनी पार्टियों और जश्न के लिए भी मशहूर है। सालसा के जश्न में रातभर डूबने के बाद सुबह अगर कोलंबियन कॉफी का साथ चाहिए तो कैली आपका इंतजार कर रहा है। एक तरफ जहां सालसा यहां की खासियत है वहीं कैली पयर्टकों के हिसाब से ज्यादा भीड़-भाड़ वाला शहर नहीं है।