Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. 5 ऐसे होटल जहां से दिखे दुनियां सारी

5 ऐसे होटल जहां से दिखे दुनियां सारी

नई दिल्ली: आसमान में उड़ने का ख़्वाब कौन नहीं देखता लेकिन सभी के ख़्वाब कहां पूरे होते..... चलिए हम आपको आपके सपने साकार करने में मदद करते हैं। हम आपके कुछ ऐसी जगह ले चलते

India TV Lifestyle Desk
Updated on: March 25, 2015 13:58 IST
- India TV Hindi

नई दिल्ली: आसमान में उड़ने का ख़्वाब कौन नहीं देखता लेकिन सभी के ख़्वाब कहां पूरे होते..... चलिए हम आपको आपके सपने साकार करने में मदद करते हैं। हम आपके कुछ ऐसी जगह ले चलते है जो न तो आपने देखी होगी न ही इसके बारे में कभी सुना ही होगा।

आपको बता दें कि दुनिया में कई ऐसे होटल हैं जो काफी ऊंचाई पर हैं और जहां छुट्टियां बिताते वक़्त आपको आसमान में उड़ने का एहसास होगा।

हो सकता है इन होटलों से नीचे देखने पर आपको चक्कर आ जाएं लेकिन यह अनुभव भी ऐसा होगा जिसे आप कभी नहीं भूल पाएंगे।

लेअपरुस

लेअपरुस 3912 अल्पाइन स्टेशन, माउंट एल्ब्रस, रूस

माउंट एल्ब्रुस यूरोप का सबसे ऊचा पर्वत है जो समुद्र से 4000 मीटर की उंचाई पर है और यहीं स्तिथ है लेअपरुस 3912 अल्पाइन स्टेशन। इस होटल की ख़ासियत ये है कि होटल में रहते हुए भी यहां आपको घर जैसा एहसास होगा।

सीज़र

सीजर ऑगस्टस, इटली

अगर आपको खूबसूरत दृश्य देखने का शौक है और अधिक ऊंचाई से परेशानी नहीं होती यह होटल आपके लिए ही है। ये समुद्र तट से 1000 फीट की ऊंचाई पर है और यहां से नेपल्स की खाड़ी का मनमोहक दृश्य देखा जा सकता है। एक और खास बात ये है कि यहां से पास के ही इश्चिया आइलैंड का ख़ूबसूरत नज़ारा भी देखा जा सकता है।

बोइंग

बोइंग 767 फ्युसलेज एट होटल कोस्टा वर्डे, कोस्टा रिका

कोस्टा रिका में हवाई जाहज़ के रुप वाला ये बोइंग 767 फ्युसलेज होटल  नेशनल पार्क में 50 फीट ऊपर है। इसकी खासियत यह है कि यहां पर आपको आसमान में उड़ने जैसा फील होगा। यहां से आप महासागर और जंगलों के खूबसूरत नज़ारे देख सकते हैं। अगर आप इस होटल की लोकेशन देखें, तो ऐसा लगेगा मानो किसी टीवी ड्रामा का सीन है, जिसमें एक हवाई जहाज क्रैश हो गया हो। यह होटल पेड़-पौधों से घिरा हुआ है। इसकी दूसरी तरफ नीला समुद्र भी है। यहां आने वाले टूरिस्ट इस लग्ज़री होटल में रिलैक्स करते हैं। जहां हवाई जहाज के डैने होने चाहिए थे, वहां बालकनी बनी हुई है। बालकनी में खाने-पीने, बैठने और मनोरंजन का पूरा इतंज़ाम है। आप इसकी छत पर भी जा सकते हैं।

गॉर्जेस लॉज

गार्जेस लॉज, ज़िम्बाब्वे

यह काफी शांत जगह है और यहां के नज़ारे मनमोहक हैं। इस होटल में आप एक कप चाय के साथ सनसेट का लुत्फ वुड बरामदे से उठा सकते हैं। बोटाका गॉर्जेस सख्त लकड़ी से बनाया गया होटल है। गॉर्जेस लॉज तक पहुचंने के लिए आपको विक्टोरिया फॉल टाउन से 30 मिनट की दूरी तय करनी पड़ेगी।

मिराडोर

मिराडोर बर्रैन्सास, मेक्सिको

यह होटल पर्वतों पर चढ़ने और पैदल सैर सपाटे के शौकीन तथा पक्षी प्रेमियों में खासा लोकप्रिय है। होटल मिराडोर मेक्सिको में कॉपर कैनियन माउंट के किनारे है। यह पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी पर बनाया गया है और इस होटल में 65 बेहद आलीशान और आरामदेह कमरे हैं। इस होटल को देखकर लगेगा मानो आप भारत में हैं क्योंकि इसकी सजावट में भारतीयता नज़र आती है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement