Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. अमेरिका में फार्म के स्वादिष्ट और फ्रेश फल-सब्जियों का लें आनंद

अमेरिका में फार्म के स्वादिष्ट और फ्रेश फल-सब्जियों का लें आनंद

ताजे रसीले फलों का स्वाद ही कुछ और होता है। ये ना केवल फ्रेश होते हैं बल्कि इनका स्वाद इतना बेहतरीन होता है कि एक बार खा लिया तो हमेशा आपको याद रहेगा। ऐसे में संयुक्त राज्य अमेरिका में उन यात्रियों के लिए ढेरों विकल्प हैं जो स्वादिष्ट और ताजे आहार का लुत्फ उठाना चाहते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: March 15, 2021 18:56 IST
Enjoy delicious and fresh fruits and vegetables from the...- India TV Hindi
Image Source : PICTURE CREDIT - BRAND USA Enjoy delicious and fresh fruits and vegetables from the farm in America 

ताजे रसीले फलों का स्वाद ही कुछ और होता है। ये ना केवल फ्रेश होते हैं बल्कि इनका स्वाद इतना बेहतरीन होता है कि एक बार खा लिया तो हमेशा आपको याद रहेगा। ऐसे में संयुक्त राज्य अमेरिका में उन यात्रियों के लिए ढेरों विकल्प हैं जो स्वादिष्ट और ताजे आहार का लुत्फ उठाना चाहते हैं। अगर आप भी इन ताजे फल-सब्जियों का आनंद उठाना चाहते हैं तो अमेरिका में छुट्टी मनाने जाएं और अपनी टेबल पर फार्म के स्वादिष्ट और ताजा स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ उठाएं। यहां हम यूएसए के ऐसे कुछ गंतव्यों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जहां आप फार्म से आए ताजा आहार का अनुभव पा सकते हैं।  

Enjoy delicious and fresh fruits and vegetables from the farm in America

Image Source : PICTURE CREDIT - BRAND USA
Enjoy delicious and fresh fruits and vegetables from the farm in America 

फ्लोरिडा

फ्लोरिडा के पश्चिमी किनारे पर आपको वहीं पर उगाए गए उत्पाद मिलेंगे। पास ही में हरनन्दो और पास्को काउंटीज में कई स्थानीय फसलें उगाई जाती हैं। यहां कई यू-पिक फार्म और बगीचे हैं जो लोग खुद फल-सब्जियां उगाते हैं। तो यहां आप अपने पसंद की अस्पीच, ब्लूबैरी, स्ट्रॉबैरी एवं अन्य सिट्रस फलों एवं ताज़ी सब्ज़ियों का आनंद ले सकते हैं। अगर आप ब्लूबैरी के शौकीन हैं, तो फ्लोरिडा में आपको साल भर यह फल आसानी से मिलेगा। यहां हर साल फ्लोरिडा ब्लूबैरी फेस्टिवल भी मनाया जाता है, जहां आप फ्लोरिडा की ताजा ब्लूबैरीज से बने जैम, पाई, वाईन की कई किस्मों के साथ लाईव म्युजिक का आनंद भी पा सकते हैं। इस क्षेत्र के रेस्तरां भी अपने मैन्यू में ब्लूबैरी से बने स्वादिष्ट व्यंजन पेश करते हैं। 

यहां ओलिव ग्रोव जाइए, यह ब्रूकविले में स्थित ओर्गेनिक ओलिव का बगीचा है, जहां 200 से अधिक विभिन्न पेड़ हैं। 1700 के दशक से फ्लोरिडा में ओलिव उगाए जाते हैं, यह पूरे राज्य में बचे ऐसे कुछ ही बगीचों में से एक है। कॉन्सर्ट से लेकर वर्कशॉप और क्राफ्ट तक, ओलिव ग्रोव सभी आयु वर्गों के मेहमानों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। यहां के फार्म स्टोर्स से आप घर में बना ओलिव ऑयल, विनेगर, ओलिव वुड, साबुन, ओलिव लीफ टी आदि आइटम खरीद सकते हैं। 

Enjoy delicious and fresh fruits and vegetables from the farm in America

Image Source : PICTURE CREDIT - BRAND USA
Enjoy delicious and fresh fruits and vegetables from the farm in America 

यहां स्ट्रॉन्ग टॉवर वाईनयार्ड में आप फ्लोरिडा में बनी वाईन का लुत्फ भी उठा सकते हैं। वाईन उगाने से लेकर बोतल में खूबसूरती से पैक करने तक इन्हें यहीं बनाया जाता है। यहां आपको कई सिगनेचर वाईन्स मिलेंगी- जिनमें व्हाईट से लेकर रैड और यहां तक कि ब्लूबैरी और स्ट्रॉबैरी किस्में शामिल हैं। यहां पर वाईन गिलास और बोतल में उपलब्ध है, तो आप चाहें तो बरामदे में बैठकर पिकनिक मनाएं या इसे अपने साथ घर ले जाएं। 

मैसाचुसेट्स
मैसाचुसेट्स के शुगर हाउस में आप मेपल शुगर का लुत्फ उठा सकते हैं। राज्य में 300 से अधिक मेपल उत्पादक हैं, जो हर साल 50,000 से 60,000 गैलन मैपल सिरप बनाते हैं। यह मेपल फार्म में उपलब्ध है, इसे क्षेत्र के रेस्तरां, बैड-एण्ड-ब्रेकफास्ट, कंट्री इन एवं ऐसे अन्य सभी स्थानों पर परोसा जाता है। 

मैसाचुसेट्स के किसान बाज़ार राज्य, गांवों, शहरी एवं उप-शहरी इलाकों के हर कोने में स्थित हैं। यहां आपको फार्म में उगाए गए ताजे खाद्य पदार्थ मिलेंगे। कई किसान बाजारों में आप फार्म उत्पादों के साथ बेक किए गए व्यंजन जैसे जैम, जैली, मेपल उत्पाद, शहर, फार्मस्टीड चीज, फूल, टर्की उत्पाद, अंडे आद भी भी मिलते हैं। कुछ किसान बाजारों में इन व्यजनों के साथ-साथ मनोरंजन, लाईव म्युजिक तथा सेमिनार का भी आयोजन किया जाता है। 

Enjoy delicious and fresh fruits and vegetables from the farm in America

Image Source : PICTURE CREDIT - BRAND USA
Enjoy delicious and fresh fruits and vegetables from the farm in America 

राज्य में आप सबसे पुराने बाजार क्विंसी फार्मर्स मार्केट भी जा सकते हैं। इस बाजार में पूरे परिवार खेती करते हैं, कुछ परिवार तो 100 साल से भी अधिक समय से यही काम कर रहे हैं। यहां आप ताजा फलों, सब्जियों, हेयरलूम टमाटर, मिर्च, हेरिटेज सेब की कई किस्में मिलेंगे, जो आम सुपरमार्केटस में उपलब्ध नहीं होती। इसी तरह पिट्सफील्ड फार्मर्स मार्केट जिसका लॉन्च 2013 में किया गया, यह क्षेत्र में पहला किशोरों द्वारा संचालित बाजार है। यहां ताजे आहार के अलावा आप लाईव म्युजिक और वर्कशॉप्स का आनंद ले सकते हैं। साथ ही रोस्टेड कॉफी और सॉरडो ब्रेड का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

Enjoy delicious and fresh fruits and vegetables from the farm in America

Image Source : PICTURE CREDIT - BRAND USA
Enjoy delicious and fresh fruits and vegetables from the farm in America 

इलीनियॉस
राज्य की राजधानी शिकागो के किसान बाजार स्थानीय उत्पादों के लिए बेहतरीन हैं, यहां आप स्थानीय स्वाद का आनंद पा सकते हैं। ग्रीन सिटी मार्केट शिकागो का प्रमुख और साल भर चलने वाला किसान बाज़ार है। यहां शहर के कुछ जाने-माने शेफ अपने व्यंजन पेश करते हैं। अन्य लोकप्रिय बाजारों में शामिल हैं लोगान स्क्वेयर फार्मर्स मार्केट, मैक्सवैल स्ट्रीट मार्केट, डेले प्लाजा फार्मर्स मार्केट और ब्रोजविले सिटी मार्केट।

यहा आप शिकागो के फार्म से टेबल पर आए व्यंजनों के साथ स्वादिष्ट, प्रोटीन एवं ओर्गेनिक अवयवों से भरपूर आहार का आनंद उठा सकते हैं। विकल पार्क में ब्रिस्टल कई दशकों से स्थानीय अवयवों से बने व्यंजन अपने मैन्यु में पेशा कर रहा है। शिकागो के ब्रिजपोर्ट स्थित नाना में स्थानीय ओर्गेनिक अवयवों से बने अमेरिकी, मैक्सिकन और स्पैनिश व्यंजन परोसे जाते हैं। इन व्यंजनों में किसी भी तरह के सिंथेटिक प्रीज़रवेटिव, ग्रोथ हॉर्मोन, आनुवंशिक रूप से मोडीफाईड अवयव, कृत्रिम रंग, अन्य रसायन या कीटनाशक नहीं होते। 

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement