Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. कोरोना काल में पर्यटकों को लुभाने में कुतुब मीनार सबसे आगे, वीकेंड पर हो रही सबसे ज्यादा भीड़

कोरोना काल में पर्यटकों को लुभाने में कुतुब मीनार सबसे आगे, वीकेंड पर हो रही सबसे ज्यादा भीड़

लॉकडाउन के बाद खुले स्मारकों में दिल्ली के 10 प्रमुख स्मारकों में से एक कुतुब मीनार को देखने 10 दिनों के दौरान सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचे। 

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: July 17, 2020 21:40 IST
कुतुब मीनार- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/PIBINDIA कुतुब मीनार

कोरोनावारस के प्रकोप के चलते देश भर के नागरिक करीब 70 दिनों से घरों में ही बंद रहे। लॉकडाउन के बाद जब स्मारकों को खोलने की अनुमति मिली। लॉकडाउन के बाद खुले स्मारकों में दिल्ली के 10 प्रमुख स्मारकों में से एक कुतुब मीनार को देखने 10 दिनों के दौरान सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचे। 12वीं सदी का यह स्मारक छह जुलाई से अब तक करीब 1200 पर्यटकों का स्वागत कर चुका है। इसमें लगभग 50 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। सप्ताहांत में कुतुब मीनार में करीब 700 पर्यटकों की मौजूदगी दर्ज की गई। कुतुब मीनार में शनिवार और रविवार को सबसे ज्यादा पर्यटक देखे गए। शनिवार को करीब 270 और रविवार को करीब 400 से 450 पर्यटक देखे गए।

कुतुब मीनार को देखने के लिए ज्यादतर युवा और पारिवारिक लोग पहुंचे हैं। हालांकि कोरोना बीमारी के खतरे को देखते हुए बुजुर्गों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं हैं।

उल्का पिंड से बनी है शनिदेव की ये मूर्ति, रावण की कैद से शनि को छुड़ाकर यहीं लाए थे हनुमान 

कुतुब मीनार के संरक्षण सहायक (सीए) अरविंद सेमवाल ने बताया, लॉकडाउन के बाद दिल्ली के सभी स्मारकों में कुतुब मीनार को देखने सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं। अब तक करीब 1200 पर्यटक कुतुब मीनार को देखने आ चुके हैं।

उन्होंने बताया, शनिवार और रविवार को आम दिनों के मुकाबले ज्यादा पर्यटक पहुंचे। मुझे उम्मीद है कि आने वाले वीकेंड्स पर पर्यटकों की संख्या ज्यादा रहेगी। पिछले 10 दिनों में विदेशी पर्यटक भी कुतुब मीनार देखने आए और हर दिन करीब दो-तीन विदेशी पर्यटक स्मारक देखने आते हैं।

सेमवाल ने बताया, लॉकडाउन लगने से पहले की बात करें तो कुतुब मीनार में रोजाना करीब 5000 से 6000 पर्यटक आते थे। लेकिन पहले के मुकाबले अभी फिलहाल पर्यटकों की संख्या बेहद कम है।

उन्होंने कहा, हमने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पंफलेट लगाए हैं, जिसमें कोरोना को लेकर जानकारी की गई है। पर्यटकों के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदने की व्यवस्था की गई है, क्योंकि स्मारक में टिकट काउंटर की व्यवस्था नहीं है।

जा रहे हैं पहली बार शिरडी में साई बाबा के दर्शन करने, तो जरूर ध्यान रखें ये बातें

कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली के सभी 174 स्मारकों को हर दिन सैनिटाइज किया जाता है। दो गज की दूरी के लिए निशान भी बनाए गए हैं। साथ ही पयर्टकों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पंफलेट भी चिपकाए गए हैं। आने वाले पर्यटकों को सरकार द्वारा तय किए गए नियमों का पूर्ण रूप से पालन करना होता है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के मुताबिक, कुतुब मीनार दिल्ली के 10 प्रमुख स्मारकों में शामिल है। अन्य नौ स्मारकों में हुमायूं टॉम्ब, सफदरजंग टॉम्ब, पुराना किला, जंतर मंतर, तुगलगाबाद फोर्ट, कोटला फिरोज शाह, खान-ए-खाना, सुल्तान घड़ी, हौज खास और लाल किला हैं।

वीकेंड में करें दिल्ली के नजदीक इन जगहों की सैर, 5 हजार के बजट में कर सकते हैं फुल इन्जॉय

इनपुट आईएएनएस

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement