किसकी फोटो सबसे पहले खींची गई-
एक ब्रिटिश इंजनियर और फोटोग्राफर मारवियन ओ गोरमन ने पश्चिमी इंग्लैंड के लुलवोर्थ कोव बीच पर अपनी बेटी क्रिस्टीना की फोटो खींची थी। कुछ दिनों बाद इस फोटो को नेशनल मीडिया म्यूजियम में प्रदर्शनी के तौर पर भी लगाया गया। फोटोग्राफ को देखने से पता चलता है कि क्रिस्टीना एक फोटोग्राफर की बेटी थी। लेकिन इसको लेकर भी कुछ लोगों को शंका है। नेशनल मीडिया म्यूजियम में काम करने वाले कोलिंग हार्ड़िंग का कहना है, “ हम नहीं जानते कि क्रिसटीना कौन है।” उन्होंने कहा कि जब मरवियन ओ गोरमन और उनकी पत्नी फ्लोरेंस के बारे पता लगाया गया तो उन्हें उनके किसी भी संतान के बारे में कुछ भी पता नहीं चला। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि क्रिस्टीना उनकी कोई रिश्तेदार हो।
फोटो सभार: रायल फोटोग्राफिक सोसाइटी/ नेशनल मीडिया म्यूजियम