Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. OMG! ये कैसा कॉन्टेस्ट, माइनस डिग्री ठंड में बर्फ से बाल जमा रहे लोग, देखें हैरान करने वाली तस्वीरें

OMG! ये कैसा कॉन्टेस्ट, माइनस डिग्री ठंड में बर्फ से बाल जमा रहे लोग, देखें हैरान करने वाली तस्वीरें

कनाडा में  एक अनोखी प्रतियोगिता रखी जाती है। जिसमें इंसान को अपने बालों को बर्फ में जमाकर हैरान कर देने वाली तस्वीरे खिंचवानी होती है। देखें तस्वीरें।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : February 15, 2019 16:48 IST
International Hair Freezing Contest
International Hair Freezing Contest

नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम में हर कोई अपने अनुसार एजॉय करता है। इंडिया की बात करें तो अपने काम पर या फिर ठंड से बचने के उपाय तलाशते है। सबसे बेस्ट आइडिया अपनाता है कि रजाई ओढ़कर घर पर ही रहें। कई लोग घूमने के शौकीन होते है तो वह बर्फीली वादियों में सौर के लिए निकल जाते है, लेकिन हम आपको एक ऐसी प्रतियोगिता के बारें में बता रहे है। जिसके बारे में सुनकर आपकी ठंड छूमंतर हो जाएंगी। इसके साथ ही आप यह सोचने में मजबूर हो जाएंगे कि वास्तव में ये कैसा शौक है। जी हां कनाडा में  एक अनोखी प्रतियोगिता रखी जाती है। जिसमें इंसान को अपने बालों को बर्फ में जमाकर हैरान कर देने वाली तस्वीरे खिंचवानी होती है।

International Hair Freezing Contest

International Hair Freezing Contest

अब आप सोच रहें होगे कि इसमें क्या बड़ी बात है तो आपको बता दें कि आपको -22 डिग्री सेल्सियम में करना होता है। जितने वाले को ईनाम के तौर पर राशि दी जाती है।

International Hair Freezing Contest

International Hair Freezing Contest

आपको बता दें कि कनाडा में यह कॉन्टेस्ट 8 सालों से चल रहा है। इसमें आपको -22 डिग्री में अपने बालों को जमाना होता है। इस कॉन्टेस्ट का नाम है 'एनुअल इंटरनेशनल हेयर फ्रीजिंग कंटेस्ट (International Hair Freezing Contest)'।

International Hair Freezing Contest

International Hair Freezing Contest

पहला कंटेस्ट साल 2011 में हुआ था। इस प्रतियोगिता में केवल सिर के बाल ही नहीं बल्कि दाढ़ी, आईलेसेस, आईब्रो भी जमा लेते है। इसके अलावा कई लोग शरीर के बार भी फ्रीज कर लेते है।

International Hair Freezing Contest

International Hair Freezing Contest

हजारों लोग हर साल दुनिया भर से इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए आते है।

International Hair Freezing Contest

International Hair Freezing Contest

इस कॉन्टेस्ट में कई भाग होते है। जैसे कि बेस्ट मेल, बेस्ट फीमेल, मोस्ट क्रिएटिव, बेस्ट ग्रुप(जिसमें ईनाम राशि आपस में बांटी जाती है)। जिसके लंबे बाल होते है वह अकेले ही इस पुल में अपने बालों को फ्रीज करते है।

International Hair Freezing Contest

International Hair Freezing Contest

जो भी इस कॉन्टेस्ट में जीतता है उन्हने प्रत्येक बैग 750 डॉलर यानी करीब 54000 रुपए के साथ 30-Soak की मेंमबरशिप मिलती है। 

चारधाम यात्रा 2019: 10 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

मुगल गार्डन घूमने के लिए अब लाइन की ज़रूरत नहीं, ऑनलाइन करें बुकिंग

सिंगापुर में केबल कार ट्रैवलर के लिए खास, जानिए इससे जुड़ी कई दिलचस्प बातें

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement