Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. कई लाख बीयर की बोतल से बना है ये अद्भुत मंदिर, लेकिन इसके बनने की वजह कर देगी आपको हैरान

कई लाख बीयर की बोतल से बना है ये अद्भुत मंदिर, लेकिन इसके बनने की वजह कर देगी आपको हैरान

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी की यह बीयर की बोतलों से बनी है। जी हां जहां अपने यहां बीयर की बोतल या कोई इसका सेवन करके पहुंच जाएं तो अंदर प्रवेश नहीं करने देते है। ऐसे में यह मंदिर बीयर की बोतलों से बना होगा बहुत बड़ी बात है। जो कि आज आकर्षण का केंद्र बन चुका है।

Edited by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : May 31, 2018 13:25 IST

Wat Pa Maha Chedi Kaew temple

Wat Pa Maha Chedi Kaew temple

इतना ही नहीं इसके आसपास 20 ऐसी ही बिल्डिंग बन गई है। जिसमें  लेक, शमशाम घाट, पेयररुम, एक हॉल, पानी का टॉवर, टूरिट्स के लिे बाथरुम और आसपास भिक्षुयों के बने हुए घ शामिल है।

एक भिक्षु का कहना है कि अभी तक न ही बोतलों का रंग निकला है और यह अच्छी लाइट देती है। साथ ही इन्हें साफ करना भी बहुत ही आसान है।

इन बिल्डिगों को बनाने के लिए हरी और ब्राउन कलर की बोतल का इस्तेमाल किया गया है। यह बोतल पूरी तरह से इको-फ्रेडंली है। इसके अलावा इन बोतलों के ढक्कन भी रिसाइकल कर लिए गए है।

अभी तक इस मंदिर में 1.5 मिलियन बोतल लग चुकी है, लेकिन अभी और बोतले चाहिए। जिससे कि और बिल्डिंग बना सकें।

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी यह मंदिर  southeast Asia. की साइट के लिए इंको फैंडली प्रमाणिक हो गया है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement