लोटस टेम्पल(बहाई मंदिर)
बहाई मंदिर को लोट्स टेम्पल भी कहते है। कमल के फूल के आकार का यह मंदिर पूरे विश्व में बने सात बड़े मंदिरों में से अंतिम बना मंदिर है। कमल की खिली हुई पंखुड़ियों के चारों ओर पानी के नौ तालाब है, जो प्राकृतिक प्रकाश में प्रकाशमान होते हैं। गोधूलि वेला में रोशनी में नहाया बहाई मंदिर शानदार दिखाई देता है। लोटस टेम्पल-कमल यानि लोटस के फूल के आकार में बना यह मंदिर काफी खुबसूरत और आर्कषक है। लोटस टेम्पल, जहां आकर सारी शिकायत खत्म हो जाती है। यहां एक छोटा सा लेक है जिसके नाचे बैठकर आप झील का असली मजा ले सकते हैं।