Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. वीकेंड का लेना है मजा, तो जाएं दिल्ली की इन फेमस जगहों पर

वीकेंड का लेना है मजा, तो जाएं दिल्ली की इन फेमस जगहों पर

अगर आप दिल्ली में ही कहीं घूमना चाहते है और आपको नहीं पता है कि कहा जाए तो हम आपको अपनी खबर में ऐसी फेमस जगहों के बारें में बता रहे है। जहां पर आपका माइंड तो फ्रेश होगा ही साथ ही आपका हर एक वक्त यादगार होगा।

India TV Lifestyle Desk
Updated : June 03, 2016 6:29 IST

akaskardham

akaskardham

अक्षरधाम-

यदि आपको सभी देवताओं के एक साथ दर्शन करने हैं तो नई दिल्ली में 2005 में बना स्वामीनारायाण अक्षरधाम मंदिर आपके घूमने के लिये सही है।यह मंदिर 100 एकड़ में फैला है जो दुनिया का सबसे बड़ा हिंदु मंदिर है।गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज़ विश्व के सबसे बड़े विशाल हिंदू मंदिर, परिसर का उद्घाटन 6 नवंबर, 2005 को किया गया था।इसे 26 दिसम्बर 2007 में गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिका‌र्ड्स में शामिल किया गया। अक्षरधाम दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है।

जिसने अपनी धर्मपारायणता और अध्यात्मिकता के लिए प्रसिद्धि पाई है। दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण स्मारकों में से एक है अक्षरधाम मंदिर। वास्तुकला संबंधी वैभव के लिए इसे जाना जाता है। 234 पिलर, 9 गुंबद और 20 चतुर्भुजाकार शिखर –बेहतरीन कलाकारी और शिल्पकारी को प्रदर्शित करते हैं।  आप यहां शाम के समय एक दर्शनीय संगीतमय फव्वारा शो देख सकते है जिसमें भारतीय दर्शन के अनुरूप जन्म, जीवनकाल और मृत्यु चक्र का उल्लेख किया जाता है।

यह मंदिर के साठ एकड़ के हरे-भरे लॉन, बाग और कांस्य की उत्कृष्ट प्रतिमा में भारत के उन बाल-वीरों, वीर योद्धाओं, राष्ट्रीय देशभक्तों और महान महिला विभूतियों का सम्मान किया गया है, जो मूल्यों और चरित्र के प्रेरणास्रोत रहे हैं। यहां पर प्रदर्शनियां भी लगती है जिसमें अहिंसा, ईमानदारी और आध्यात्मिकता का उल्लेख करती फिल्म आदि दिखाई जाती है।

अगली स्लाइड में पढ़े और जगहों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement