कच्छ, गुजरात
कभी खत्म न होने वाली यह जगह शांत की जगह है। इसे कच्छ का रण कहते हैं। गुजरात का यह मरुस्थल सूर्योदय और सूर्यास्त के अपने खास नजारे के कारण दुनिया भर में फेमस है। 45652 वर्ग किमी. के क्षेत्रफल में फैले गुजरात के कच्छ जिले का अधिकांश हिस्सा रेतीला और दलदली है।
यहां पर अनेक ऐतिहासिक इमारतें, मंदिर, मस्जिद, हिल स्टेशन आदि पर्यटन स्थल भी है। ऐसी खुबसूरत जगह कि सेल्फी तो बनती है न।
अगली स्लाइड में पढ़े और कौन सी बेस्ट जगह है सेल्फी के लिए