नई दिल्ली: सर्दियों का समैसम आ गया है। इस मौसम में तो बस रजाई के अंदर रहने का मन करता है। इसके साथ ही थोड़ी सुस्ती, गर्म चाय की प्याली हो तो फिर क्या कहना है। अगर आप इस मौसम में थोड़ा एक्साइटेड, यादगार बनाने चाहते है तो घूमने का प्लान बना लें। घूमने के लिए सबसे बेस्ट मौसम यह है। न तो आपको गर्मी से परेशान होना पड़ेगा और न ही पसीना आने की समस्या होगी। जिसके कारण बार-बार खूद पर ही ध्यान देना पडेगा।
ये भी पढ़े-
- जानिए खजुराहों की कुछ खास बातें, जिनके कारण हैं दुनियाभर में फेमस
- अगर आप है खाने के शौकीन, तो मजा लें दिल्ली के इन स्ट्रीट फूड्स का
- विदेश जा रहे हैं घूमने, तो कम खर्च में ऐसे लें पूरा मजा
अगर आप बेधड़क घूमने का प्लान बना रहे है तो सर्दियों के मौसम में जरुर जाएं। आप कहीं जाने का प्लान बना रहें है, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कहां जाएं तो हम आपको इंडिया के कुछ बेहतरीन जगहों के बारें में बता रहे है। जहां पर जाकर आपको सुकून, पूरा एंजॉय करने के साथ-साथ यादगार पलो को भी सजों पाएंगे। तो फिर देर किस बात की बनाइए भारत की बेहतरीन जगहों पर अपने दोस्तों, पार्टनर के साथ घूमने का।
राजस्थान
उत्तरी भारत की और जगहों की तरह ही राजस्थान में भी अच्छी ठंड का अनुभव होता है। यहां पर ओरों जगहों से कम ठंड होती है। जिसके कारण यहां आना आपके लिए बेस्ट होगा। यहां पर कई फेमस जगह है। जहां पर आप आसानी से घूम सकते है। यहां के प्राचीन क़िले, जो कि 'गढ़' के नाम से जाने जाते है। इसके साथ ही यहां की संस्कृति, धरोहरें, कला आदि देख सकते है। इसके साथ ही सैलमेर और जोधपुर घूमना न भूले। यहां पर दूर-दूर तक फैला रेगिस्तान देख आपका मन यहीं ठहर जाने का करें।
अगली स्लाइड में पढ़े और जगहों के बारें में