कैसे जाए..
बस- अगर आप बस से सफ़र के शौक़ीन हैं तो आप दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड से देहरादून के लिए वॉल्वो बस ले सकते हैं जिसका किराया करीब 1400 रुपये हैं।
आप नार्मल बस से भी सफ़र कर सकते हैं जिसका किराया करीब 500 तक हैं बस का सफ़र करीब आठ घंटे का हैं.. फिर वहा से आप बस या टैक्सी के द्वारा आसानी से मसूरी आड़े घंटे में पहुच सकते हैं।
ट्रेन- आपको हर जगह से देहरादून के लिए ट्रेन मिल जायेगी फिर वहा से बस या टैक्सी।
एयरपोर्ट - सबसे नजदीकी एअरपोर्ट देहरादून ही हैं।