Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. पहाड़ों की रानी 'मसूरी': जहां ज़िन्दगी है और सुकून भी... भरपूर एडवेंचर भी

पहाड़ों की रानी 'मसूरी': जहां ज़िन्दगी है और सुकून भी... भरपूर एडवेंचर भी

जिंदगी में काम का अपना महत्‍व होता है और आज की तेज स्‍पीड से भागती जिंदगी में कुछ पल अपने लिए निकालना भी महत्‍वपूर्ण है। इसलिए शहर की भागदौड़ से दूर कहीं घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो मसूरी भी एक बेहतर विकल्‍प हो सकता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : January 15, 2018 22:25 IST

momos

momos

खान-पान
अगर आप खाने पीने के शौक़ीन हैं तो लाल टिब्बे  से लौटते वक़्त एक जगह चार दूकान पड़ती हैं वहा पर आप रुक कर पहाड़ी पानी से बनी मैगी, और मोमोस ज़रूर खाइयेगा.. और ठण्ड ज्यादा हों तो सूप का भी मज़ा लीजियेगा यकीन मानिये.. मज़ा आ जाएगा।
 
omlet

omlet

लवली आमलेट सेंटर - अगर आप अंडा खाने के शौक़ीन हैं तो एक बार यहाँ का आमलेट ज़रूर टेस्ट करियेगा
 
बाकी वह आपको कई अच्छे रेस्ट्रॉ और कैफ़े तो दिख हो जाएंगे
 
रुकने के लिए जगह
पर्यटन की यात्रा के दौरान आपको अपनी सुरक्षा का भी पूरा ध्‍यान रखना चाहिए खासकर ऐसे होटल का चयन करना चाहिए जो सुरक्षा के लिहाज से बेहतर हो भले आपको थोड़ा अधिक खर्च करना पड़ जाए।

वैसे आपको ऑनलाइन बहुत से होटल मिलेंगे पर यकीन मानिए आप अगर खुद वहा जाकर होटल देखेंगे तो आपको अच्छे और सस्ते होटल बिना कमीशन के मिल जायेंगे, तो आपकी जेब पर ज्यादाभारी भी नहीं पड़ेगा.यहाँ आपको एक दिन के लिए होटल 500 से शुरू होकर 5000 से भी ज्यादा कीमत तक मिल जायेंगे बाकी आप अपने बजट के हिसाब से तय कर ले पर अगर आपको ज्यादा आराम पसंद है तो आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।

मसूरी में घूमने के लिए गाडी
 अगर आप पहाड़ों का वास्तविक लुत्फ़ लेना चाहते हैं तो वहा पे आपको किराए पर बाइक और स्कूटी किराए पर आसानी से मिल जायेगी और पूरे दिन का किराया भी ज्यादा नहीं हैं 500 से शुरु होता हैं बाइक के हिसाब से पूरे दिन के लिए, लेकिन पेट्रोल आपको भरवाना पड़ेगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें मसूरी की और जगहों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement