तिब्बती मंदिर: बौद्ध सभ्यता की गाथा कहता यह मंदिर निश्चय ही आपका मन मोह लेगा। इस मंदिर के पीछे की तरफ कुछ ड्रम लगे हुए हैं। जिनके बारे में मान्यता है कि इन्हें घुमाने से मनोकामनापूरी होती है।
मसूरी झील: मसूरी-देहरादून रोड पर यह नया विकसित किया गया पिकनिक स्पॉट है, जो मसूरी से लगभग 6 कि॰मी॰ दूर है। यहां पैडल-बोट उपलब्ध रहती हैं। यहां से दून-घाटी और आसपास के गांवोंका सुंदर दृश्य दिखाई देता है।
केम्पटी फॉल: यमुनोत्री रोड पर मसूरी से 15 कि॰मी॰ दूर 4500 फुट की ऊंचाई पर यह इस सुंदर घाटी में स्थित सबसे बड़ा और सबसे खूबसूरत झरना है, जो चारों ओर से ऊंचे पहाड़ों से घिरा है। झरनेकी तलहटी में स्नान तरोताजा कर देता है और बच्चों के साथ-साथ बड़े भी इसका आनंद उठाते हैं।
धनौल्टी: मसूरी से लगभग 25 कि॰मी॰ दूर मसूरी-टिहरी रोड पर स्थित है धनोल्टी। मार्ग में, चीड़ और देवदार के जंगलों के बीच बुरानखांडा से हिमालय का शानदार दृश्य देखा जा सकता है।
कैमल बैक रोड: कुल 3 कि॰मी॰ लंबा यह रोड रिंक हॉल के समीप कुलरी बाजार से आरंभ होता है और लाइब्रेरी बाजार पर जाकर समाप्त होता है। इस सड़क पर पैदल चलना या घुड़सवारी करना अच्छालगता है। हिमालय में सूर्यास्त का दृश्य यहां से सुंदर दिखाई पड़ता है।
मसूरी में और भी बहुत सी जगह हैं वहा एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए सबसे अच्छी जगह है जहा आप पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं...
और भी कुछ खास जगह हैं जहा जाना बनता हैं.. उनमे से हैं
लाल टिब्बा, चाइना पहाड़ी और कंपनी बाग
अगली स्लाइड में पढ़ें मसूरी की और जगहों के बारें में